नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने बलात्कार को एक राजनीतिक उपकरण बनाने का साहस किया. हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और न्याय करेंगे.
बता दें कि झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया' लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' है.
पढ़ें- राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा
उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा.
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में काफी हंगामा हुआ और सत्ताधारी पार्टी ने इस मामले में राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था.