मुंबई : आर्थिक राजधानी मुंबई के माटुंगा इलाके का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते चार अगस्त का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खुले मैनहोल से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 7 घंटे तक खड़ी रहती है.
दरअसल, इन दिनों में मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण वहां की सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे मैनहोल को देख पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए कांता मूर्ति नामक एक महिला सात घंटे तक मैनहोल के पास खड़ी रही.
महिला ने बताया, 'मैंने खुद मैनहोल को खोला जिससे सड़क पर जमा पानी बह जाए और वहां खड़ी होकर वाहनों को चेतावनी देती रही.
हालांकि, जब इसकी सूचना बीएमसी के अधिकारियों को मिली तो, वह तुरंत वहां आए और महिला को खूब डांटा.
पढ़ें - आफत बनी बारिश-बाढ़ : दून स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त, केरल भूस्खलन में 48 की मौत
बता दें कि कांता मूर्ति मुंबई में ही रहती हैं, फूल बेचकर अपना घर चलाती हूं. कांता ने बताया कि उनके पति दिव्यांग हैं और वह अपने तीन बच्चों की पढ़ाई और रहन-सहन का खर्चा उठाती हैं.
महिला ने बताया कि उसके पांच बच्चों की शादी हो चुकी है और वह सब अब अलग रहते हैं. उसकी कमाई से ही पूरे घर की जरूरतें पूरी होती हैं.