ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : पत्नी को मिली सजा, पति को कंधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया - अमानवीय सजा

झाबुआ जिले के छापरी रनवास गांव में एक महिला को सार्वजनिक रुप से प्रताड़ित किया गया. पति से लड़ाई होने पर ग्रामीणों ने महिला के कंधे पर पति को बिठाकर उसका गांव में चक्कर लगवाया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

punishment
सजा
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:23 PM IST

भोपाल : आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बार मामला छापरी रनवास गांव से सामने आया है. जहां एक विवाहित महिला के कंधे पर उसी के पति को बिठाकर गांव में घुमाया गया.

पिछले एक महीने में पारा चौकी क्षेत्र में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां महिलाओं को सार्वजनिक रूप से अमानवीय सजा दी गई है.

ग्रामीणों ने महिला को दी तालिबानी सजा

दरअसल एक महिला और उसके पति के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष और ग्रामीणों ने महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर पूरे गांव में पैदल घुमाया.

इस दौरान महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा सके.

पढ़ें :- मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस, खत्म करना बड़ी चुनौती

ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो के देर शाम वायरल होने के बाद इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया. देर रात पुलिस ने महिला को थाने लाकर उसके बयान दर्ज कराकर अपराध कायम किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल : आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बार मामला छापरी रनवास गांव से सामने आया है. जहां एक विवाहित महिला के कंधे पर उसी के पति को बिठाकर गांव में घुमाया गया.

पिछले एक महीने में पारा चौकी क्षेत्र में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां महिलाओं को सार्वजनिक रूप से अमानवीय सजा दी गई है.

ग्रामीणों ने महिला को दी तालिबानी सजा

दरअसल एक महिला और उसके पति के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष और ग्रामीणों ने महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर पूरे गांव में पैदल घुमाया.

इस दौरान महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा सके.

पढ़ें :- मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस, खत्म करना बड़ी चुनौती

ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो के देर शाम वायरल होने के बाद इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया. देर रात पुलिस ने महिला को थाने लाकर उसके बयान दर्ज कराकर अपराध कायम किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.