तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में कादिनामकुलम पुलिस थाना सीमा के तहत पुथुकुरिची में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने पति के दोस्तों पर आरोप लगाए हैं.
शिकायत के मुताबिक महिला पुथुकुरिची में अपने पति के दोस्त के घर गई हुई थी. सभी लोग वहां शराब पी रहे थे.
पुलिस के अनुसार, महिला को शराब पीने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. कुछ समय बाद उसने साहस बटोरा और अपने बच्चे के साथ वहां से भाग गई.
पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. संदेह है कि पति भी अपराध में शामिल हो सकता है.
पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.