ETV Bharat / bharat

ओडिशा : पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला - मां को चारपाई पर खींचती महिला

मूलभूत सुविधाओं की कमी का एक और मामला ओडिशा से सामने आया है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक महिला अपनी मां को चारपाई पर खींचते हुए बैंक पहुंची.

woman dragging centenarian mother in Nuapada odisha
मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:17 AM IST

नोआपाड़ा (ओडिशा) : हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक महिला को उसकी मां को चारपाई पर खींचते देखा गया. महिला ने दावा किया है कि वह अपनी मां की पेंशन के लिए उन्हें एक चारपाई पर बैंक लेकर गई क्योंकि बैंक वालों ने प्रत्यक्ष सत्यापन (physical verification) की बात कही थी.

पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला

नोआपाड़ा के विधायक राजू ढोलकिया ने कहा कि इस अमानवीय कार्य की में घोर निंदा करता हूं और सरकार से निवेदन करता हूं कि इस घटना का कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दें.

पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि 120 साल के बुजुर्ग को जिस तरह से बैंक के कर्मचारियों ने व्यवहार दिखाया, उसे बार-बार पिछले तीन महीने से परेशान किया गया. और उसका जनधन योजना में जो पैसा आता था उसको देने में काफी बहाने बनाए. और अंत में 120 साल की बीमार बुजुर्ग महिला को बैंक कर्मचारियों ने बैंक बुलाया. यह घटना काफी दयनीय है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में यह घटना हर जगह दिखाई देती है. बैंक वाले बुजुर्ग महिलाओं के साथ इसी तरह का व्यवहार करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार घोषणा तो करती है लेकिन उन्हें लागू नहीं करती.

पढे़ं : बिहार : जलजमाव से क्या इस साल भी डूब जाएगा पटना ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि 60 वर्षीय पूंजीमति देई अपनी मां को खाट पर घसीटती जा रही हैं. वह मां के जनधन खाते में आई पेंशन निकलवाना चाहती थीं.

नोआपाड़ा (ओडिशा) : हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक महिला को उसकी मां को चारपाई पर खींचते देखा गया. महिला ने दावा किया है कि वह अपनी मां की पेंशन के लिए उन्हें एक चारपाई पर बैंक लेकर गई क्योंकि बैंक वालों ने प्रत्यक्ष सत्यापन (physical verification) की बात कही थी.

पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला

नोआपाड़ा के विधायक राजू ढोलकिया ने कहा कि इस अमानवीय कार्य की में घोर निंदा करता हूं और सरकार से निवेदन करता हूं कि इस घटना का कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दें.

पेंशन के लिए मां को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंची महिला

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि 120 साल के बुजुर्ग को जिस तरह से बैंक के कर्मचारियों ने व्यवहार दिखाया, उसे बार-बार पिछले तीन महीने से परेशान किया गया. और उसका जनधन योजना में जो पैसा आता था उसको देने में काफी बहाने बनाए. और अंत में 120 साल की बीमार बुजुर्ग महिला को बैंक कर्मचारियों ने बैंक बुलाया. यह घटना काफी दयनीय है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में यह घटना हर जगह दिखाई देती है. बैंक वाले बुजुर्ग महिलाओं के साथ इसी तरह का व्यवहार करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार घोषणा तो करती है लेकिन उन्हें लागू नहीं करती.

पढे़ं : बिहार : जलजमाव से क्या इस साल भी डूब जाएगा पटना ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि 60 वर्षीय पूंजीमति देई अपनी मां को खाट पर घसीटती जा रही हैं. वह मां के जनधन खाते में आई पेंशन निकलवाना चाहती थीं.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.