ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : कोरोना के डर से नहीं किया भर्ती, महिला ने तोड़ा दम - खोड़ा नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत पर कई सवाल खड़े करता है. दरअसल, यहां पर कोरोना के डर से बीमारी से ग्रस्त महिला को किसी भी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. इसके कारण महिला की मौत हो गई. महिला को दिल्ली-एनसीआर से लेकर मेरठ तक ले जाया गया लेकिन उसे कहीं इलाज नहीं मिला. पढ़ें पूरी खबर...

ghaziabad woman dies of negligence
इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से सामने आया है. दरअसल, ममता नाम की एक महिला को दिल्ली-एनसीआर के किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

लगाए कई अस्पतालों के चक्कर
महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला को दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से सीधे मना कर दिया गया. इसके बाद महिला को नोएडा के अस्पताल ले जाया गया. वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया गया. इतना ही नहीं, महिला को बाद में गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से महिला को मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

इलाज नहीं मिलने के कारण हुई महिला की मौत

पहले भी हुई गर्भवती महिला की मौत
इससे पहले भी खोड़ा इलाके की एक गर्भवती महिला की इलाज नहीं मिल पाने के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठा था. महिला का परिवार नोएडा के अस्पतालों में चक्कर काटता रहा और कोरोना संक्रमण के डर से महिला को भर्ती नहीं किया गया. ममता को भी कोरोना के डर से ही भर्ती नहीं करने का आरोप है.

पढ़ें- दिल्ली : अस्पतालों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने से मना कर दिया

कोरोना के डर से नहीं किया भर्ती
खोड़ा नगर पालिका की चेयरपर्सन रीना भाटी ने कहाम कि उन्होंने ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई थी. लेकिन उसे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और महिला की मौत हो गई. रीना भाटी ने कहा कि कोरोना के डर से महिला को भर्ती नहीं किया गया था, जो शर्मसार कर देने वाला है. मामले पर गाजियाबाद, दिल्ली या नोएडा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी कोई भी बयान नहीं आया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से सामने आया है. दरअसल, ममता नाम की एक महिला को दिल्ली-एनसीआर के किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

लगाए कई अस्पतालों के चक्कर
महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला को दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से सीधे मना कर दिया गया. इसके बाद महिला को नोएडा के अस्पताल ले जाया गया. वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया गया. इतना ही नहीं, महिला को बाद में गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से महिला को मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

इलाज नहीं मिलने के कारण हुई महिला की मौत

पहले भी हुई गर्भवती महिला की मौत
इससे पहले भी खोड़ा इलाके की एक गर्भवती महिला की इलाज नहीं मिल पाने के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठा था. महिला का परिवार नोएडा के अस्पतालों में चक्कर काटता रहा और कोरोना संक्रमण के डर से महिला को भर्ती नहीं किया गया. ममता को भी कोरोना के डर से ही भर्ती नहीं करने का आरोप है.

पढ़ें- दिल्ली : अस्पतालों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने से मना कर दिया

कोरोना के डर से नहीं किया भर्ती
खोड़ा नगर पालिका की चेयरपर्सन रीना भाटी ने कहाम कि उन्होंने ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई थी. लेकिन उसे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और महिला की मौत हो गई. रीना भाटी ने कहा कि कोरोना के डर से महिला को भर्ती नहीं किया गया था, जो शर्मसार कर देने वाला है. मामले पर गाजियाबाद, दिल्ली या नोएडा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी कोई भी बयान नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.