लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के सुरवल गांव में रविवार देर शाम लगी भीषण आग की चपेट में आकर 47 मकान जलकर राख हो गए. इस आगजनी में एक महिला की भी मौत हो गई. वहीं आग की चपेट में आने से पांच पालतू जानवरों की मौत हो गई है.
आग लगने की वजह खाना खाना पकाते समय देर शाम चली तेज हवाओं से उठी चिंगारी बताई जा रही है.मामला चित्रकूट राजापुर थाना क्षेत्र के सुरवल के ब्याहना पुरवा गांव का है.
राजापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब चन्द्र त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि 'रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे तेज आंधी के बीच एक घर में अचानक लगी आग ने 40 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया.अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.'
उन्होंने बताया कि 'आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया. राजस्व अधिकारी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.'
पढ़ें : वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 323 और अमेरिका से 225 भारतीय लौटे स्वदेश
ग्राम प्रधान शब्बीर खान ने आरोप लगाया कि सूचना देने के करीब डेढ़ घण्टे बाद दमकल विभाग (फायर ब्रिगेड) के कर्मचारी आग बुझाने पहुंचे, तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था.