ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान की मौत : अमित शाह से बात करेंगे बांग्लादेश के गृह मंत्री - killing of bsf jawan

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की मौत के मामले में बांग्लादेश के गृह मंत्री असादुज्जमान खान (Asaduzzaman Khan) अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह से बात करेंगे. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अमित शाह से बात करेंगे. खान ने मछुआरों की रिहाई का भी आश्वासन दिया है. जानें पूरा मामला...

अमित शाह और असादुज्जमान खां
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 5:10 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गत 17 अक्टूबर को बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की मौत हो गई थी. मौत का कारण बांग्लादेशी सीमा गार्ड द्वारा एके-47 राइफल से चलाई गयी गोली थी, जो विजय भान सिंह के सिर में जा लगी थी.

फायरिंग में एक जवान राजवीर यादव घायल भी हुए थे. 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (बीजीबी) के जवानों की हरकतों के कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

घटना के बाद गत 17 अक्टूबर को ही सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख वी.के. जौहरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से हॉटलाइन पर बात की. अधिकारियों के अनुसार बीजीबी के महानिदेशक ने घटना की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : बांग्लादेश की ओर से फायरिंग के बाद BSF हेड कॉन्स्टेबल की मौत

बांग्लादेशी गृह मंत्री खान ने शनिवार को कहा कि गुरुवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गये मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा.'

खान ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को आदर्श तौर पर साथ बैठना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह बीएसएफ तथा बीजीबी पर भी लागू होता है.

खान ने कहा, 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों ही बलों के महानिदेशक साथ में बैठेंगे और मामला सुलझाएंगे.'

बांग्लादेश की हिरासत में भारत के मछुआरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उसे छोड़ दिया जाएगा. जब मछुआरे अनजाने में एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसते हैं तो उन्हें तय प्रक्रिया के तहत फ्लैग मीटिंग के दौरान छोड़ दिया जाता है.'

गृह मंत्री खान ने यह भी कहा कि इस घटना से साल में दो बार होने वाली सुरक्षाबलों की महानिदेशक स्तर की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बैठक दिल्ली में इस साल के अंत में होने वाली है.

उन्होंने दोहराया, 'जहां तक मेरी जानकारी है कि बीजीबी और बीएसएफ के बीच तय समयसीमा अनुसार ही बैठक होगी. अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मामले को सुलझाने के लिए अमित शाह से बात करूंगा. हमारा विश्वास है कि इस तरह की समस्याओं को फ्लैग मीटिंग के दौरान हल किया जाना चाहिए.'

इससे पहले महानिदेशक स्तर की बातचीत इस साल जून में ढाका में आयोजित हुई थी.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गत 17 अक्टूबर को बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की मौत हो गई थी. मौत का कारण बांग्लादेशी सीमा गार्ड द्वारा एके-47 राइफल से चलाई गयी गोली थी, जो विजय भान सिंह के सिर में जा लगी थी.

फायरिंग में एक जवान राजवीर यादव घायल भी हुए थे. 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (बीजीबी) के जवानों की हरकतों के कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

घटना के बाद गत 17 अक्टूबर को ही सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख वी.के. जौहरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से हॉटलाइन पर बात की. अधिकारियों के अनुसार बीजीबी के महानिदेशक ने घटना की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : बांग्लादेश की ओर से फायरिंग के बाद BSF हेड कॉन्स्टेबल की मौत

बांग्लादेशी गृह मंत्री खान ने शनिवार को कहा कि गुरुवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गये मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा.'

खान ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को आदर्श तौर पर साथ बैठना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह बीएसएफ तथा बीजीबी पर भी लागू होता है.

खान ने कहा, 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों ही बलों के महानिदेशक साथ में बैठेंगे और मामला सुलझाएंगे.'

बांग्लादेश की हिरासत में भारत के मछुआरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उसे छोड़ दिया जाएगा. जब मछुआरे अनजाने में एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसते हैं तो उन्हें तय प्रक्रिया के तहत फ्लैग मीटिंग के दौरान छोड़ दिया जाता है.'

गृह मंत्री खान ने यह भी कहा कि इस घटना से साल में दो बार होने वाली सुरक्षाबलों की महानिदेशक स्तर की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बैठक दिल्ली में इस साल के अंत में होने वाली है.

उन्होंने दोहराया, 'जहां तक मेरी जानकारी है कि बीजीबी और बीएसएफ के बीच तय समयसीमा अनुसार ही बैठक होगी. अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मामले को सुलझाने के लिए अमित शाह से बात करूंगा. हमारा विश्वास है कि इस तरह की समस्याओं को फ्लैग मीटिंग के दौरान हल किया जाना चाहिए.'

इससे पहले महानिदेशक स्तर की बातचीत इस साल जून में ढाका में आयोजित हुई थी.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL5
WB-BSF -BANGLA MINISTER
BSF jawan's killing: Will talk to Shah if needed, fisherman to
be released, says Bangla minister
         By Pradipta Tapadar
         Kolkata, Oct 19 (PTI) Exuding confidence that the
recent killing of a BSF jawan by a Bangladeshi border guard
won't have an impact on bilateral ties, the neighbouring
country's Home Minister Asaduzzaman Khan said on Saturday he
would talk to his Indian counterpart Amit Shah, if needed, to
"defuse the situation".
         Khan also stated that an Indian fisherman, who was
arrested on Thursday for trespassing into Bangladesh waters,
will be released, in accordance with the norms.
         Noting that a "misunderstanding between the forces"
led to the killing of Border Security Force (BSF) head
constable Vijay Bhan Singh, Khan said, "Steps would be taken
to ensure that such incidents don't recur. If needed, I will
talk to Amit Shah to defuse the situation."
         A Bangladeshi border guard fired from his AK-47 rifle
during a 'flag meeting' along the border in West Bengal,
killing Bhan Singh and injuring another jawan, Rajvir Yadav.
         A BSF statement said the incident took place in
Murshidabad district around 9 am when a force party approached
Border Guard Bangladesh (BGB) troops, standing at a "char" or
a riverine in the middle of the Padma river, to resolve an
issue linked to Indian fishermen.
         The BGB personnel had held three Indian fishermen who
were allowed by the BSF to fish within the International
Border, but let go of two later.
         Shortly after, a BGB jawan identified as Sayed fired
from behind, killing Bhan Singh.
         Terming the incident "unfortunate", the Bangladesh
home minister said the director general of both the forces
should ideally sit together and solve the issue.
         "The two countries share a cordial relationship and
the same applies for the BSF and the BGB.
         "There has been an unfortunate incident, but I am
hopeful that the director general of both the forces would sit
together and solve the matter," Khan told PTI over phone from
Dhaka, Bangladesh.
         Asked about the fisherman who is in Bangladesh police
custody, Khan said, "He will be released. At times when
fishermen of both the countries unknowingly stray into each
other's territories, they are released during flag meetings
following laid-down procedures."
         Khan also asserted that the incident won't cast its
shadow over the biannual DG-level meeting of the two border
guarding forces in New Delhi, later this year.
         "As far as I know, talks between the BGB and the BSF
will take place as per schedule. If needed, I would talk to
Amit Shah to resolve the issue. We think there should be a
flag meeting to find a solution to such problems," he
iterated.
         The last director general-level talks was held in June
this year at BGB headquarters in Dhaka.
         Contending that he would propose the use of non-lethal
weapons and joint border patrol, during the next flag meeting,
the Bangladesh home minister said such measures could also
prevent civilian deaths along the international boundary.
         Official sources said border forces of India and
Bangladesh that guard the 4,096-km long international boundary
have maintained friendly relations and no bullet has been
exchanged between them for decades.
         Thursday's incident is an "aberration" and efforts
were being made to ensure that the situation does not
deteriorate, they added. PTI PNT
RMS
RMS
10191605
NNNN
Last Updated : Oct 20, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.