नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 2019 में सत्ता मिलने पर वे नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया (NITI) खत्म कर देंगे.
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है. राहुल ने ट्वीट में लिखा 'यदि हम सत्ता में आते हैं, तो NITI आयोग को समाप्त कर दिया जाएगा.'
अपने ट्वीट में राहुल ने NITI आयोग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने लिखा 'इसने प्रधानमंत्री मोदी के लिए मार्केटिंग प्रेजेंटेशन बनाने के अलावा कोई और काम नहीं किया है.'
राहुल ने नीति आयोग पर डेटा के साथ हेरफेर करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने लिखा 'हम इसे एक सुदृढ़ योजना आयोग के साथ बदलेंगे. इसमें प्रख्यात आर्थशास्त्री और विशेषज्ञों समेत 100 से कम कर्मचारी होंगे.'