ETV Bharat / bharat

BJP सांसद ने कहा- कांग्रेस नेता खड़गे को CM बनाने पर होगी बेहद खुशी

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता खड़गे को सीएम बनाने की बात कही है. खड़गे को सीएम बनाने की बात कहने वाले बीजेपी सांसद ने लोकसभा चुनावों में खड़गे को मात दी थी. पढ़ें पूरी खबर....

मल्लिकार्जुन खड़गे और उमेश जाधव
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:22 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के नेताओं द्वारा बागी विधायकों को समझाने-बुझाने एवं गठबंधन सरकार को बचाने के प्रयास जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि चिर प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.

भाजपा सांसद उमेश जाधव ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करूंगा. यदि एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.'

जाधव ने ही लोकसभा में चुनाव में खड़गे को गुलबर्गा सीट से हराया था.

उनका बयान सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आया है. ऐसी अटकलें हैं कि बागी विधायकों में कुछ इस संकट के समाधान के लिए एच डी कुमारस्वामी के अलावा किसी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

पढ़ें-कर्नाटक के पांच और कांग्रेस विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर पर गंभीर आरोप

कांग्रेस के दलित नेताओं का एक वर्ग कथित रूप से इस बात पर जोर दे रहा है कि उनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

वैसे जाधव पहले कांग्रेस में ही थे और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के नेताओं द्वारा बागी विधायकों को समझाने-बुझाने एवं गठबंधन सरकार को बचाने के प्रयास जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि चिर प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.

भाजपा सांसद उमेश जाधव ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करूंगा. यदि एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.'

जाधव ने ही लोकसभा में चुनाव में खड़गे को गुलबर्गा सीट से हराया था.

उनका बयान सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आया है. ऐसी अटकलें हैं कि बागी विधायकों में कुछ इस संकट के समाधान के लिए एच डी कुमारस्वामी के अलावा किसी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

पढ़ें-कर्नाटक के पांच और कांग्रेस विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर पर गंभीर आरोप

कांग्रेस के दलित नेताओं का एक वर्ग कथित रूप से इस बात पर जोर दे रहा है कि उनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

वैसे जाधव पहले कांग्रेस में ही थे और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALU MDS14
KA-BJPMP-KHARGE
"Will be the happiest person if Kharge is made KTK CM": BJP MP
Bengaluru, Jul 13 (PTI) As Congress and JDS leaders
in Karnataka made hectic efforts to mollify its rebel
legislators and save the coalition government, a BJP MP
Saturday said he would be the happiest person if arch rival
Mallikarjun Kharge is made Chief Minister.
"I will welcome it. If a Dalit becomes chief minister, I
will be the happiest person," said BJP MP Umesh Jadhav who
defeated Kharge in the Lok Sabha election from Gulbarga.
His statement comes against the backdrop of the
political imbroglio in the State following the resignation of
16 disgruntled coalition MLAs and speculation that some of
them want somebody else as chief minister other than H D
Kumaraswamy to resolve the crisis.
A section of dalit leaders in the Congress were
reportedly clamouring to be made the CM from one among them.
          The BJP MP also maintained that it was not he but the
people of Gulbarga who defeated Kharge.
Senior Congress leader and former Chief Minister
Siddaramaiah had recently lashed out at the BJP for not
inducting a Dalit MP from Karnataka in the Union Cabinet,
saying "upliftment" of the community will not happen just by
"talking big."
Retaliating, the Karnataka BJP had asked him to make
veteran party leader Mallikarjun Kharge, who lost in the Lok
Sabha polls, the Chief Minister,if he really cared for Dalits.
People are also aware that it was Siddaramaiah who
prevented G Parameshwara (now Deputy Chief Minister) from
becoming the Chief Minister as he was a Dalit, the party
alleged.
          Asked about the current political developments in
Karnataka, Jadhav told reporters at Kempegowda International
Airport here he has come for the admission of his son at a
college and expressed ignorance about the political
uncertainty.
          The MP said he was focusing only on the development
of Gulbarga from where he got elected.
          Jadhav was the first disgruntled Congress MLA to quit
the party and join the BJP.
          As a Congress MLA, he had aligned with rebel Congress
MLAs Ramesh Jarkiholi, Mahesh Kumathalli and B Nagendra.
          The Congress had even sought their disqualification
for ignoring the pary whip to attend the budget session but
Jadhav resigned from the party, joined BJP, contested the Lok
Sabha election and defeated Kharge. PTI GMS
BN
BN
07132051
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.