हैदराबाद (डेस्क): लोकसभा चुनाव-2019 के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटी है. कांग्रेस के प्रचारकों की सूची में रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हो गए हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कांग्रेस का प्रचार करेंगे. उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा है कि वे सोनिया और राहुल गांधी के नामांकन के बाद पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राहुल 10 अप्रैल को अमेठी संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि सोनिया 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट पर नामांकन भरेंगी.
पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होंगे. देशभर में कुल सात चरणों में मतदान कराए जाने हैं. ये प्रक्रिया 19 मई तक चलेगी. 23 मई को मतगणना कराई जाएगी.
बता दें कि वाड्रा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं. वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव बनाई गई हैं. प्रियंका पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी भी हैं.
वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ लंदन में संपत्ति खरीदने को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग समेत जमीन से जुड़े मामले भी दर्ज हैं.