बेंगलुरु : कोरोना का डर लोगों के मन में इस कदर बस गया है कि लोग अपनों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने से भी कतरा रहे हैं. पूरे देश में ऐसी कई घटनाएं सुनने को मिली हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना हासन जिले में देखने को मिली, जहां पति की मृत्यु के 24 घंटे बाद भी रिश्तेदार अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने नहीं आए और महिला को 24 घंटे पति के शव के साथ ही रहना पड़ा.
हासन जिले के रंगोली हल्ला के रहने वाले अन्नाप्पा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. रविवार को उनका निधन हो गया. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी उसके रिश्तेदारों को दी.
सूचना पर केवल एक रिश्तेदार अंतिम दर्शन को पहुंचा और लौट गया. रिश्तेदार को डर था कि अन्नाप्पा की मौत कोरोना से हुई है. संक्रमण फैलने के डर से कोई भी रिश्तेदार अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा.
पढ़ें- हैदराबाद में स्थापित नया कोविड-19 अस्पताल रोगियों की सेवा के लिए तैयार
जब शव से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी हासन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दी. इसके बाद शव को बिटगनेहल्ली श्मशान ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.