हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के अनाकपल्ली में एक विवाहित महिला ने अजीबोगरीब कारण के चलते अपनी ही जान ले ली. महिला ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बताते हुए लिखा कि वह इसलिए अपनी जान दे रही है क्योंकि उसका पति हैंडसम नहीं है.
बता दें शेख करीमा की शादी 2019 में उनके करीबी रिश्तेदार रहतुल्लाह से हुई थी. इसके बाद वह 2020 में अपने माता-पिता के पास वापस आ गईं. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
इससे इतर भारत को पुरुष प्रधान देश माना जाता लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है. आज भारत में भी महिलाओं को सभी अधिकार दिए जाने लगे हैं. उन्हें भी शिक्षा और आजादी का अधिकार दिया गया है.
हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब महिलाओं को घर से पैर बाहर नहीं निकालने दिया जाता था. लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर खुद को साबित कर रही हैं.
पढ़े: केरल : नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, मां ने लगाई थी डांट
आज भारत में देश की वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, वैज्ञानिक, डॉक्टर, विदेश मंत्री, अभिनेत्री आदि जैसे कई उच्चे पदों पर महिलाओं ने अपनी धाक जमाई है.
इतना होने के बावजूद भी लेकिन कुछ पिछड़े गांव, क्षेत्र या फिर समाज ऐसे हैं, जहां जाति, रंग, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव किया जाता है. यहां तक की महिलाओं से शादी से पहले उनकी पसंद तक नहीं पूछी जाती है और अंत में आकर नादानी में महिलाएं ऐसे कदम उठा लेती हैं.