ETV Bharat / bharat

जानें, ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #WHO_With_Rahul - लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच आज ट्विटर पर #WHO_With_Rahul टॉप ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, आज डब्ल्यूएचओ ने एक ट्वीट किया है. इसमें उसने दुनिया के सभी देशों को कोरोना के प्रति लापरवाह न होने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने की बात कही है. वहीं कुछ हफ्तों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार को सुझाव देते हुए कुछ ऐसी ही बात कही थी कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

who-with-rahul-trends-top-on-twitter
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच आज ट्विटर पर #WHO_With_Rahul टॉप ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक ट्वीट किया है. इसमें उसने दुनिया के सभी देशों को कोरोना के प्रति लापरवाह न होने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने की बात कही है. वहीं कुछ हफ्तों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार को सुझाव देते हुए कुछ ऐसी ही बात कही थी कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाए.

अब राहुल गांधी के समर्थक डब्ल्यूएचओ के ट्वीट को राहुल के ही सुझाव को आगे बढ़ाने की कोशिश बता रहे हैं और काफी उत्साहित हो रहे हैं. इसी बात को लेकर आज ट्विटर पर #WHO_With_Rahul टॉप ट्रेंड कर रहा है. देखें, राहुल के समर्थक और प्रशंसक द्वारा किए गए कुछ ट्वीट...

एक अन्य ट्विटर यूजर गीत वी ने लिखा...

राहुल गांधी के एक और समर्थक ने ट्वीट किया...

  • Suggestions by @RahulGandhi

    ✅ NYAY / UBI
    - US & Germany are doing it

    ✅ Distribute Foodgrain Surplus
    - Experts say the same

    ✅ Lockdown is a pause btn, Testing ⬆️
    - #WHO_With_Rahul

    ✅ Change FDI norms
    - Govt had to do it

    Modi will eventually implement all his suggestions!

    — Srivatsa (@srivatsayb) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्विटर यूजर नीरज कुंदन ने लिखा...

आपको बता दें, भारत में पसरे कोरोना वायरस के कहर ने अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इस महामारी के मद्देनजर कई पीड़ित देशों ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है. लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है.

इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए डब्ल्यूएचओ ने आज ट्वीट किया, 'कथित लॉकडाउन में महामारी से देश को राहत मिल सकती है. लेकिन सिर्फ इसी से सब कुछ नहीं होगा. देशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह बीमारी की पहचान करें, टेस्ट, आइसोलेट, हर केस की निगरानी करना और हर कॉन्टैक्ट को खोजें.'

  • "So-called lockdowns can help to take the heat out of a country’s epidemic, but they cannot end it alone.

    Countries must now ensure they can detect, test, isolate and care for every case, and trace every contact"-@DrTedros #COVID19

    — World Health Organization (WHO) (@WHO) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'लॉकडाउन के कारण लाखों किसानों, प्रवासी व दिहाड़ी मजदूरों और बिजनेसमैन के लिए काफी मुसीबतें आ गईं हैं. इससे निबटने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जरूरत है. ताकि वायरस के हॉटस्पॉट को आइसोलेट किया जा सके. इसके अलावा अन्य इलाकों में व्यापार को धीरे-धीरे खोलने की मंजूरी मिले.'

  • किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच आज ट्विटर पर #WHO_With_Rahul टॉप ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक ट्वीट किया है. इसमें उसने दुनिया के सभी देशों को कोरोना के प्रति लापरवाह न होने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने की बात कही है. वहीं कुछ हफ्तों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार को सुझाव देते हुए कुछ ऐसी ही बात कही थी कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाए.

अब राहुल गांधी के समर्थक डब्ल्यूएचओ के ट्वीट को राहुल के ही सुझाव को आगे बढ़ाने की कोशिश बता रहे हैं और काफी उत्साहित हो रहे हैं. इसी बात को लेकर आज ट्विटर पर #WHO_With_Rahul टॉप ट्रेंड कर रहा है. देखें, राहुल के समर्थक और प्रशंसक द्वारा किए गए कुछ ट्वीट...

एक अन्य ट्विटर यूजर गीत वी ने लिखा...

राहुल गांधी के एक और समर्थक ने ट्वीट किया...

  • Suggestions by @RahulGandhi

    ✅ NYAY / UBI
    - US & Germany are doing it

    ✅ Distribute Foodgrain Surplus
    - Experts say the same

    ✅ Lockdown is a pause btn, Testing ⬆️
    - #WHO_With_Rahul

    ✅ Change FDI norms
    - Govt had to do it

    Modi will eventually implement all his suggestions!

    — Srivatsa (@srivatsayb) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्विटर यूजर नीरज कुंदन ने लिखा...

आपको बता दें, भारत में पसरे कोरोना वायरस के कहर ने अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इस महामारी के मद्देनजर कई पीड़ित देशों ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है. लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है.

इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए डब्ल्यूएचओ ने आज ट्वीट किया, 'कथित लॉकडाउन में महामारी से देश को राहत मिल सकती है. लेकिन सिर्फ इसी से सब कुछ नहीं होगा. देशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह बीमारी की पहचान करें, टेस्ट, आइसोलेट, हर केस की निगरानी करना और हर कॉन्टैक्ट को खोजें.'

  • "So-called lockdowns can help to take the heat out of a country’s epidemic, but they cannot end it alone.

    Countries must now ensure they can detect, test, isolate and care for every case, and trace every contact"-@DrTedros #COVID19

    — World Health Organization (WHO) (@WHO) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'लॉकडाउन के कारण लाखों किसानों, प्रवासी व दिहाड़ी मजदूरों और बिजनेसमैन के लिए काफी मुसीबतें आ गईं हैं. इससे निबटने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जरूरत है. ताकि वायरस के हॉटस्पॉट को आइसोलेट किया जा सके. इसके अलावा अन्य इलाकों में व्यापार को धीरे-धीरे खोलने की मंजूरी मिले.'

  • किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Apr 21, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.