कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेलंगाना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को एक पत्र लिखा जिसमें वित्तीय सहायता की बात की गई. उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बारिश से आई बाढ़ की खबर सुनकर और इससे प्रभावित लोगों की स्थिति देखकर दुख हुआ. बाढ़ से राज्य में जान-माल की हानि हुई है. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना है.
उन्होंने के चंद्रशेखर राव को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में पश्चिम बंगाल के लोग तेलंगाना के लोगों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा तेलंगाना के लोगों के साथ हमारी एकजुटता और भाईचारे की निशानी के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये का योगदान देगी.
पढ़ें :- उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना
पश्चिम बंगाल बाढ़ प्रभावित तेलंगाना को वित्तीय सहायता की घोषणा करने वाला तीसरा राज्य है. बता दें कि तेलंगाना में हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.