बाड़मेर : जिले की हस्तशिल्प कला को नई पहचान देने और परंपरागत पट्टू निर्माण को संरक्षण के लिए भारत सरकार ने सरहदी क्षेत्र के बुनकर मोडाराम को 2017 का राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड देने की घोषणा की है. वहीं, 2017 में राज्य सरकार ने मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को भी सम्मानित किया था.
बता दें कि मोडाराम ने नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए हस्तशिल्प कला से निर्मित 33 दिनों में तैयार किए हुए पट्टू को भेजा था. ऑस्ट्रेलियन ऊन से बने इस पट्टू की लागत करीबन 60 हजार रूपए थी. वहीं इसका 2.200 किग्रा वजन था. ऑस्ट्रेलियन ऊन को 31 रुपए प्रति किलो के भाव से खरीद पट्टू बनाया जाता है.
पारंपरिक बुनाई कला अब देश और प्रदेश में बाड़मेर की एक नई पहचान बना रही है. पट्टू बुनकर जो अधिकांश अनपढ़ या अल्प शिक्षित हैं, वह हर सीमाओं से परे जाकर राष्ट्रीय गौरव हासिल कर रहे हैं, जो प्रेरणादायी है.
पिछले 45 सालों से मोडाराम का परिवार स्थानीय हस्तशिल्प कला को ना केवल प्रोत्साहित कर रहे हैं बल्कि उनके संरक्षण में मोडाराम का परिवार जुड़ा हुआ है. जिले के धनु ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मीठड़ी नदी निवासी मोडाराम हथकरघा बुनकर कला में यह मुकाम हासिल किया है.
उन्होंने करीब 130 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर इस कला में निपुण बनाया है. अकेले मोडाराम ही नहीं बल्कि इनका पूरा परिवार पारंपरिक रूप से हस्तशिल्प कला के इस काम में जुटा हुआ है.
मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को पट्टू निर्माण में 2017 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. मोडाराम और उनके बेटे बुनाई का कार्य करते हैं तो मोडाराम की पत्नी कमला मेघवाल कतई के कार्य में इनकी मदद करती हैं.