नई दिल्ली : गृह मामलों की संसदीय समिति ने एक अधिसूचना में सभी मंत्रियों और सांसदों को संसद परिसर में प्रवेश करते समय फेस मास्क पहनने और आरएफ टैग (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.
समिति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क पहनने के निर्देशों के मद्देनजर संसद भवन में प्रवेश करने पर माननीय सदस्यों की उचित पहचान में काफी कठिनाई होती है. इस परेशानी से बचने के लिए और आराम से प्रवेश के लिए सभी माननीय मंत्रियों और सांसदों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने आरएफ टैग प्रदर्शित करें.
गृह मामलों से संबंधित विभागीय संसदीय स्थाई समिति ने कोविड-19 महामारी के प्रबंध और विस्तृत परीक्षा के लिए संबंधित मुद्दों को भी चुना है.
सूत्रों से पता चला है कि 19 अगस्त को होने वाली आगामी बैठक में गृह मामलों से संबंधित संसदीय स्थाई समिति स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ भारत के अन्य मंत्रालयों से भी इस महामारी के खिलाफ भारत की भूमिका पर विस्तृत विचार-विमर्श करेगी.
एक अधिकारी ने कहा कि संबंधित संसदीय समिति के सभी 31 सदस्यों को अग्रिम बैठक के बारे में सूचित किया जाएगा.
क्या होता है आरएफ टैग
आरएफआईडी (रेडियो-आवृत्ति पहचान) टैग का उपयोग किसी उत्पाद, पशु या व्यक्ति में रेडियो तरंगों के इस्तेमाल से पहचान करने और ट्रैकिंग के उद्देश्य से लगाया या डाला जाता है. कुछ टैग को कई मीटर दूर से और पाठक की दृष्टि रेखा के पार से पढ़ा जा सकता है.