अहमदाबाद : बोपल में एक पानी टंकी गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.
हादसे के बाद अहमदाबाद के आयुक्त विक्रांत पांडेय ने कहा कि कि एक घायल शख्स का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टंकी 25 साल पुरानी थी.
टंकी गिरने के सवाल पर विक्रांत पांडे ने बताया कि ये जर्जर हालत में थी. इस संबंध में इनक्वायरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
तेजस स्कूल के सामने मैदान में गिरी पानी की टंकी के कारण हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य के लिए 2 फायर टेंडर और एम्बुलेंस गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.