ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में गिरी 25 साल पुरानी पानी टंकी, तीन लोगों की मौत - water tank collapse in ahmedabad

अहमदाबाद में एक पानी टंकी गिरने से तीन लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी सूचना है. जानें पूरा विवरण

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 3:43 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:25 PM IST

अहमदाबाद : बोपल में एक पानी टंकी गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

हादसे के बाद अहमदाबाद के आयुक्त विक्रांत पांडेय ने कहा कि कि एक घायल शख्स का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टंकी 25 साल पुरानी थी.

आयुक्त विक्रांत पांडे का बयान

टंकी गिरने के सवाल पर विक्रांत पांडे ने बताया कि ये जर्जर हालत में थी. इस संबंध में इनक्वायरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल की तस्वीर

तेजस स्कूल के सामने मैदान में गिरी पानी की टंकी के कारण हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य के लिए 2 फायर टेंडर और एम्बुलेंस गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.

water tank collapsed
घटनास्थल की तस्वीर

अहमदाबाद : बोपल में एक पानी टंकी गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

हादसे के बाद अहमदाबाद के आयुक्त विक्रांत पांडेय ने कहा कि कि एक घायल शख्स का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टंकी 25 साल पुरानी थी.

आयुक्त विक्रांत पांडे का बयान

टंकी गिरने के सवाल पर विक्रांत पांडे ने बताया कि ये जर्जर हालत में थी. इस संबंध में इनक्वायरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल की तस्वीर

तेजस स्कूल के सामने मैदान में गिरी पानी की टंकी के कारण हादसा हुआ. राहत और बचाव कार्य के लिए 2 फायर टेंडर और एम्बुलेंस गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.

water tank collapsed
घटनास्थल की तस्वीर
Intro:Body:

બોપલમાં પાણીની ટાંકી ધરાશાયી, અનેક લોકો નીચે દબાયા હોવલાની આશંકા

અમદાવાદઃ શહેરના બોપલ વિસ્તારમાં પાણીની ટાંકી ધરાશાયી થઈ છે. કેટલાક લોકો કાટમાળ નીચે દબાયા હોવાના સમાચાર મળી રહ્યાં છે. સંસ્કૃતિ ફ્લેટ સામે આવેલી પાણીની ટાંકી ધરાશાયી થઈ છે. તેજસ સ્કૂલની સામેના મેદાનમાં આ પાણીની ટાંકી હતી. 2 ફાયરની ગાડી અને એમ્બ્યુલ્સ ગાડીઓ ઘટના સ્થળે રવાના થઈ ગઈ છે.

Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.