श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बरसात के पानी को बचाने के लिए हार्वेस्टिंग टैंक बनाए गए हैं. कुलगाम के जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि जिले में जल संचयन के लिए 18,000 वाटर रिचार्ज पिट बनाए गए हैं और 850 वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण किया गया है.
डीडीसी शोकत एजाज भट ने समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) की बैठक में टैंक के निर्माण के बारे में जानकारी दी.
बैठक में डीडीसी ने जिले में IWMP स्थापना के बाद की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों, जल संचयन, गैबियन संरचनाओं के चेक डैम, पेरकोलेशन टैंकों आदि के बारे में जानकारी दी गई.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : घाटी में सामान्य हो रहे हैं हालात, मोबाइल-इंटरनेट बंद
डीडीसी ने जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईडब्यलूएमपी भूजल संसाधनों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे मिल रहे परिणामों से संबंधित अधिकारी प्रभावित है.
बता दें कि वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण बारिश का जल संचयन करने के लिए किया जाता है.