श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर अदालत ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद उर रहमान पारा की रिमांड को 30 जनवरी से पांच दिन और बढ़ा दिया है. बता दें वहीद जम्मू-कश्मीर की आपराधिक जांच कश्मीर (CIK) की हिरासत में हैं.
आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिद्दीन का समर्थन करने के लिए नवीद बाबू-पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह मामले में जुड़ाव के लिए पारा को पिछले साल 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.अपनी गिरफ्तारी के पहले नामांकन दाखिल करने वाले पारा पुलवामा से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए निर्वाचित हुए थे. डीडीसी सदस्य के तौर पर उन्होंने अब तक शपथ नहीं ली है.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर : पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा गिरफ्तार
इस महीने की शुरुआत में एनआईए की एक अदालत ने पारा को जमानत दे दी थी लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस की काउंटर इन्सरजेंसी कश्मीर (सीआईके) शाखा द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया था.