चंदौली/नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के लिए आज 19 मई रविवार को मतदान हो रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के चंदौली में कुछ लोगों की उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई. इसके साथ ही उन्हें पैसे भी दिए गए.
कुछ मतदाताओं के हाथ में जबरन पहले से ही स्याही लगा दी गई.
लोकसभा चंदौली क्षेत्र के तारा जीवनपुर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उनकी उंगलियों पर पहले ही स्याही लगा दी गई.इसके लिए उन्हें 500-500 रूपए भी दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गांव के तीन लोगों ने जबरन हमारी उंगली पर स्याही लगा दी. कहा कि, अब वोट नहीं दे सकते, यह बात बताना भी मत किसी को. उनके अनुसार उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या हम भाजपा को वोट देंगे ? न देने की बात पर जबरन स्याही लगाई गई है.
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ऐसा करने वाले लोग बीजेपी से थे.
पढ़ेंः मणिपुर में भाजपा को झटका, सहयोगी NPF ने छोड़ा साथ
एसडीएम कुमार हर्ष ने कहा कि, ग्रामीण वोटिंग के लिए योग्य हैं क्योंकि तब मतदान शुरू नहीं हुए थे. इन लोगों को पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करानी होगी. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में हैं. वही समाजवादी पार्टी ने डॉ. संजय चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.