नई दिल्लीः देश के अलग-अलग हिस्सों में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. बीजेपी पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का एलान किया था. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह और भाजपा सांसद विजय गोयल ने नई दिल्ली में लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील की.
वीके सिंह और भाजपा सांसद विजय गोयल ने चांदनी चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके, अजमेरी गेट पर 'एक लड्डू - एक प्लास्टिक' के थीम पर कैंप लगाया. गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 1000 किलो लड्डू तैयार किए गए थे. जो भी व्यक्ति प्लास्टिक की बोतल, थैली या कोई भी प्लास्टिक की वस्तु लेकर आया, उसको जन्मदिन का लड्डू खिलाया गया.
केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 'स्वच्छता आंदोलन' के बाद 'नो टू प्लास्टिक' को भी आंदोलन बनाना होगा और सोशल मीडिया और जगह-जगह प्लास्टिक के खिलाफ कैंप लगाकर हमें युवाओं को इस आन्दोलन से जोड़ना होगा ताकि वे आम जनता को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में बता सकें.
कार्यक्रम का आयोजन विजय गोयल ने किया, जिनका कहना है कि मोदी जी के जन्मदिन पर इससे अच्छा विचार क्या हो सकता है कि हम पर्यावरण की रक्षा करें और प्रदूषण बढ़ाने वाले प्लास्टिक को विदा करें.आज प्लास्टिक को खाकर जानवर मर रहे हैं, नालियां बंद हो रही हैं और हमारे स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
पढ़ें-देश सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने की दिशा में अग्रसर : रामविलास पासवान
गोयल ने कहा कि पुरानी दिल्ली जो थोक व्यापार का केंद्र है, जहां सबसे ज्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. इसलिए यहां लोगों के बीच जन-जागरण करना बहुत आवश्यक है. इसके बाद उन्होंने सारे थोक बाजारों में पैदल मार्च निकाला और लोगों से प्लास्टिक छोड़ने की अपील की.