नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन उनकी यह यात्रा आधुनिक समय में कितनी प्रासंगिक है, जब वैश्विक स्थिति बहुपक्षीय क्रम की ओर बदल रही है? इस पर विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि अमेरिका के साथ व्यापार संबंध बनाए रखना भारत के लिए लाभदायक होगा.
विष्णु प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सन् 2000 में भारत का दौरा किया था. यह 22 वर्षों में पहला मौका था जब जिमी कार्टर के बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपित भारत दौरे पर आया हो.
विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत-अमेरिकी के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. दोनों पक्षों में कुछ ऐसे लोग हैं जिनसे दोनों देश के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.
पूर्व राजनयिक, जिन्होंने कनाडा में एक उच्चायुक्त के रूप में भी काम किया है. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने भारत में बहुत से राजनीतिक पूंजी और प्रयासों का निवेश कर रहा है.