ETV Bharat / bharat

सबरीमाला में तीर्थयात्रियों के लिए कतार की बुकिंग शुरू

सबरीमाला में तीर्थयात्रियों के लिए कतार की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. तार्थयात्री www.sabarimalaonline.org  पर जाकर अपने स्थान का चयन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खब....

सबरीमाला मंदिर
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 3:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कतार की बुकिंग शुरू हो गयी है. कतार में खड़े होने के लिए तीर्थयात्री अपनी जगह का स्वयं चयन कर सकते हैं.

तीर्थयात्रा मरारकूटम से शरनकुट्टी तक के पारम्परिक मार्ग से जा सकते हैं, जो सानिध्नम नंदापंथल से होकर जाती है. इसके लिए अयप्पा भक्त www.sabarimalaonline.org पर जाकर अपना नाम, उम्र, पता फोटो और अपने पहचान पत्र की स्कैन कॉपी, मोबाइल नंबर सबमिट कर कतार में अपनी जगह बुक कर सकते हैं.सभी बुक किये गये तीर्थयात्रियों को अलग से बुकिंग करनी होगी.

सबरीमाला के वेब पोर्टल पर दिये गये कैलेंडर से दिनांक और समय का चयन कर सकते हैं. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बुकिंग की आवश्यकता नहीं है. इससे ऊपर के उम्र के बच्चे बुकिंग के लिए स्कूल के पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं.

ऑनलाइन बुक की गयी प्रत्येक सेवा के लिए एक विशेष कूपन उपलब्ध है. बुकिंग पूरी करने के बाद, समय,दिनांक और साधारण कतार या स्वामी कतार कूपन के साथ तीर्थयात्री के नाम, फोटो के साथ अन्य जानकारी को आप सुरक्षित या प्रिंट करा सकते हैं.

तीर्थयात्रियों को जारी किये गये कतार कूपन का एक प्रिंटआउट और फोटो पहचान पत्र सत्यापन काउंटर पर लाना होगा.

दर्शन के दिन पंपा गणपति मंदिर के अंजनेया मंडपम में पुलिस सत्यापन काउंटर पर कतार का कूपन दिखाना पडेगा. यह एक्सेस केवल कतार एक्सेस कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है. कूपन में निर्दिष्ट दिन के सही समय पर आने वाले तीर्थयात्री ही कतार के माध्यम से पंपा गणपति मंदिर पहुंच सकते हैं.

पढ़ें : केरल : पुष्पांजलि स्वामीयर के सत्याग्रह स्थल पर संघर्ष

अधिक जानकारी के www.sabarimalaonline.org या हेल्पलाइन नंबर 7025800100 पर सम्पर्क करें.

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कतार की बुकिंग शुरू हो गयी है. कतार में खड़े होने के लिए तीर्थयात्री अपनी जगह का स्वयं चयन कर सकते हैं.

तीर्थयात्रा मरारकूटम से शरनकुट्टी तक के पारम्परिक मार्ग से जा सकते हैं, जो सानिध्नम नंदापंथल से होकर जाती है. इसके लिए अयप्पा भक्त www.sabarimalaonline.org पर जाकर अपना नाम, उम्र, पता फोटो और अपने पहचान पत्र की स्कैन कॉपी, मोबाइल नंबर सबमिट कर कतार में अपनी जगह बुक कर सकते हैं.सभी बुक किये गये तीर्थयात्रियों को अलग से बुकिंग करनी होगी.

सबरीमाला के वेब पोर्टल पर दिये गये कैलेंडर से दिनांक और समय का चयन कर सकते हैं. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बुकिंग की आवश्यकता नहीं है. इससे ऊपर के उम्र के बच्चे बुकिंग के लिए स्कूल के पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं.

ऑनलाइन बुक की गयी प्रत्येक सेवा के लिए एक विशेष कूपन उपलब्ध है. बुकिंग पूरी करने के बाद, समय,दिनांक और साधारण कतार या स्वामी कतार कूपन के साथ तीर्थयात्री के नाम, फोटो के साथ अन्य जानकारी को आप सुरक्षित या प्रिंट करा सकते हैं.

तीर्थयात्रियों को जारी किये गये कतार कूपन का एक प्रिंटआउट और फोटो पहचान पत्र सत्यापन काउंटर पर लाना होगा.

दर्शन के दिन पंपा गणपति मंदिर के अंजनेया मंडपम में पुलिस सत्यापन काउंटर पर कतार का कूपन दिखाना पडेगा. यह एक्सेस केवल कतार एक्सेस कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है. कूपन में निर्दिष्ट दिन के सही समय पर आने वाले तीर्थयात्री ही कतार के माध्यम से पंपा गणपति मंदिर पहुंच सकते हैं.

पढ़ें : केरल : पुष्पांजलि स्वामीयर के सत्याग्रह स्थल पर संघर्ष

अधिक जानकारी के www.sabarimalaonline.org या हेल्पलाइन नंबर 7025800100 पर सम्पर्क करें.

Intro:Body:

Thiruvananthapuram: The online booking for the virtual gueue for Ayyappa devotees for sabarimala pilgrims has begun.

The pilgrimage takes the traditional route from Mararakoottam to Sharankuti through Sannidhanam Nandapanthal. The devotees can log on to www.sabarimalaonline.org  and submit thier name, age, address,photo,scanned copy of their identity card and mobile number to book thier place in the virtual queue.  All booked pilgrims must book separately.

You can select the view date and time from the calendar provided on the web portal. Bookings are not required for children under five. Children above that can use the school identity card for booking.

A special coupon is available for each service booked online. After completing the booking, the Vision Time and Date should be saved and printed with Virtual Q / Swami Q Coupon with Pilgrim's Name, Photo and other information.

They should take a printout of the virtual queue coupon issued by the system and bring it along to the verification counter along with their photo identity card.

Virtual queue coupon should be shown at the police verification counter at the Anjaneya Mandapam at Pampa Ganapathi temple on the day of the vision. Access is only available to holders of the Virtual Queue Access Card. Pilgrims visiting Pampa at the exact time of day specified in the coupon are only accessible via virtual queue.

More information can be obtained from the web portal www.sabarimalaonline.org and on the helpline number 7025800100.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.