नई दिल्ली/गुड़गांव: सोशल मीडिया पर एक अधेड़ उम्र की महिला की टिप्पणी पर बना एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला कथित तौर पर कह रही है कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ बलात्कार होना चाहिए. जानकारी के अनुसार वीडियो हरियाणा के गुड़गांव में बने एक शॉपिंग मॉल का है.
इस महिला की टिप्पणी से नाराज छह युवा लड़कियों के एक समूह ने उससे जबाव तलब किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गौरतलब है कि लड़कियों और महिला के बीच विवाद तब बढ़ गया, जब महिला ने अपने बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया.
पढ़ें: 'हर बुर्काधारी महिला आतंकी नहीं होती, पर सुरक्षा का सवाल है तो बैन से परहेज क्यों'
इस संबंध में एक युवती ने बताया कि वो लोग मॉल में बने रेस्त्रां में खाने का आर्डर देकर खाने का इंतजार कर रही थीं. तब करीब 50 साल की महिला ने टेबल पर उसके साथ बैठने का इशारा किया.
युवती ने बताया कि जब वह वहां पहुंची तो महिला ने कपड़ों पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी और मना करने पर भी नहीं रूकी. उसने वहां मौजूदा पुरूषों से कहा कि अगर आप छोटे कपड़े पहने लड़कियों को देखें तो आपको फौरन उनका बलात्कार कर देना चाहिये.