ETV Bharat / bharat

पीली साड़ी में ड्यूटी पर तैनात नजर आई पोलिंग ऑफिसर, वायरल हुआ फोटो

सोशल मीडिया पर पीली साड़ी पहने मतदान कर्मी की फोटो वायरल हो रही है. कोई बता रहा कि वो उत्तर प्रदेश की हैं तो कोई उन्हें मध्यप्रदेश और राजस्थान का भी बता रहा है.

पीली साड़ी में पोलिंग ऑफिसर.
author img

By

Published : May 11, 2019, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर महिला मतदान कर्मी की फोटो काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे दावों के अनुसार ये किसी मतदान केंद्र पर नियुक्त की गईं थी. लोग मतदान कर्मी की फोटो शेयर करते हुए उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

polling officer in yellow saree.
महिला की फोटो ट्वीट कर रहे लोग.

महिला पीली साड़ी में नजर आ रही हैं. बेहद खूबसूरत फोटो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं. इन फोटो में मतदान कर्मी साड़ी पहने हाथों में ईवीएम उठाए देखी जा सकती हैं. लोग इनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर रही हैं.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

लोग ऐसा दावा भी कर रहे हैं कि जिस पोलिंग स्टेशन पर ये तैनात थी, वहां वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है. हालांकि, अब तक पोलिंग ऑफिसर के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लगातार फोटो के वायरल होने के बावजूद भी महिला की ओर से किसी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

किसी का दावा है कि मदान कर्मी मध्यप्रदेश के पोलिंग स्टेशन पर तैनात थी तो कोई राजस्थान के मतदान केंद्र पर. वहीं कुछ लोग महिला का नाम नलिनी सिंह बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने महिला को उत्तर प्रदेश का भी बताया है. कुछ ने बाताया कि नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ की रहने वाली हैं.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

उम्मीद की जा रही है की जल्द ही महिला की पहचान सामने आएगी. अभी तो महिला लगातार चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर महिला मतदान कर्मी की फोटो काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे दावों के अनुसार ये किसी मतदान केंद्र पर नियुक्त की गईं थी. लोग मतदान कर्मी की फोटो शेयर करते हुए उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

polling officer in yellow saree.
महिला की फोटो ट्वीट कर रहे लोग.

महिला पीली साड़ी में नजर आ रही हैं. बेहद खूबसूरत फोटो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं. इन फोटो में मतदान कर्मी साड़ी पहने हाथों में ईवीएम उठाए देखी जा सकती हैं. लोग इनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर रही हैं.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

लोग ऐसा दावा भी कर रहे हैं कि जिस पोलिंग स्टेशन पर ये तैनात थी, वहां वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है. हालांकि, अब तक पोलिंग ऑफिसर के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लगातार फोटो के वायरल होने के बावजूद भी महिला की ओर से किसी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

किसी का दावा है कि मदान कर्मी मध्यप्रदेश के पोलिंग स्टेशन पर तैनात थी तो कोई राजस्थान के मतदान केंद्र पर. वहीं कुछ लोग महिला का नाम नलिनी सिंह बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने महिला को उत्तर प्रदेश का भी बताया है. कुछ ने बाताया कि नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ की रहने वाली हैं.

polling officer in yellow saree.
अलग-अलग दावों के साथ ट्वीट कर रहे पोलिंग ऑफिसर की फोटो.

उम्मीद की जा रही है की जल्द ही महिला की पहचान सामने आएगी. अभी तो महिला लगातार चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.