नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. ताजा घटनाक्रम में जाफराबाद में एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हुई है. घटना में घायल तीन नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है.
हिंसा के दौरान हुई पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना में छह पुलिसकर्मी सहित 50 लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हेड कॉन्सटेबल के अलावा तीन आम नागरिकों की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक हिंसा के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने फायरिंग की थी.
इससे पहले सोमवार शाम को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान रतनलाल के रूप में हुई है, जबकि घायल डीसीपी की पहचान अमित शर्मा के रूप में हुई है. रतन लाल एसीपी गोकलपुरी के कार्यालय से जुड़े थे.
विरोध प्रदर्शन रोकने की कोशिश के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), शाहदरा, अमित शर्मा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हिंसा के मद्देनजर जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को गृह मंत्रालय ने बताया साजिश, बुलाई आपात बैठक
डीएमआरसी के ट्वीट के मुताबिक मेट्रो ट्रेनों को वेलकम मेट्रो स्टेशन पर रोक दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रणनीतिक रूप से ऐसे इलाकों की पहचान कर ली है, जहां सीलमपुर, जाफराबाद, मौजुपर की तरह अशांति की आशंका है.
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है. इसके चलते पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में चार या अधिक लोगों की सभा नहीं की जा सकेगी.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के मौजपुर में सीएए के समर्थन और विरोध में लोगों ने लगातार दूसरे दिन एक दूसरे पर पथराव किया. इसी झड़प के बीच एक शख्स प्रदर्शनकारियों के बीच से गोली चलाते हुए नजर आया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने भजनपुरा इलाके में पेट्रोल पंप सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने इस मामले पर कहा कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को उत्तरी पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'हर स्थिति की कड़ी नजर रखी जा रही है. मैं सभी लोंगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आग्रह करता हूं.'
दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध के दौरान हिंसा के मद्देनजर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
पुलिस ने बताया, 'उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं हुई हैं. '
पुलिस ने कहा, 'दिल्ली और खासकर उत्तर पूर्वी जिले के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील की जाती है. मीडिया से भी ऐसी तस्वीरें प्रसारित नहीं करने की अपील की जाती है, जिससे आगे और स्थिति खराब हो.'
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हालात सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है . उन्होंने कहा, 'उत्तर पूर्वी जिले के प्रभावित इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सौहार्द में व्यवधान की दुखद खबर आ रही है. मैं माननीय उप राज्यपाल और गृहमंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था बहाल करने का निवेदन करता हूं, जिससे शांति और सौहार्द सुनिश्चित हो सके.'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके लिखा, 'सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुकसान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुकसान पहुंचाती है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.'
इस घटना पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, 'उत्तर पूर्व दिल्ली के जाफराबाद, यमुना विहार, करावल नगर और आसपास के इलाके में उपद्रव की घटना के मद्देनजर मैं सभी नागरिकों से संयम बरतने का अनुरोध करता हूं. किसी प्रकार की अफवाहों से बचें और दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाये रखें.
वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही दिल्ली पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके लिखा, ' मेरी सभी से अपील है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता, हिंसा किसी विवाद का हल नहीं है. दिल्ली का भाईचारा बना रहे, इसी में सबकी भलाई है. सीएए समर्थक हो या सीएए विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए.'
कपिल मिश्रा ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'सीए विरोधी भजनपुरा, चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद में दंगा कर रहे हैं. पेट्रोल पंप , घरों, मंदिरों, गाड़ियों पर पथराव और आगजनी की स्थिति बहुत भयानक है. पुलिस को तुरंत इनको चांद बाग और जाफराबाद की सड़कों से बलपूर्वक हटाना चाहिए. सब लोगों से अपील, शांति बनाए रखिए.'