शांति निकेतन : विश्व भारती विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वाम संगठन के छात्रों के बीच बुधवार की रात मारपीट का मामला सामने आया है. वामपंथी संगठन के दो छात्रों ने कथित रूप से एबीवीपी के छात्रों पर उनके छात्रावास के सामने पीटने का आरोप लगाया है.
दरअसल वामपंथी गुट के छात्र स्वपनिल मुखोपाध्याय और फाल्गुनी पान घायल हो गए है. घायल छात्रों को विश्व भारती के पियर्सन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मसले पर वामपंथी गुट के छात्रों ने बताया, 'हम विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्रावास के सामने खड़े थे. तभी विश्वविद्यालय के एबीवीपी संगठन के सदस्य अचिंत बघदी और साबिर अली ने हमारे ऊपर हमला किया. हमले में वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ता घायल हो गए.'
बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जामिया में तनाव के बीच खुशखबरी! 54 छात्रों ने पास की UPSC मेंस परीक्षा
इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बंगाल पुलिस भी दिल्ली पुलिस की तरह काम कर रही है. वह अब तक घटना स्थल पर नही गई.
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी हिंसा हुई थी. इसमें भी एबीवीपी और वाम छात्र संगठनों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. हालांकि अभी इस मसले पर पुलिस पर जांच कर रही है.