पटना : बिहार के लखीसराय स्थित हलसी प्रखंड में लोगों से वोट मांगने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार सह बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा का आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध किया. विजय कुमार सिन्हा जैसे ही हलसी प्रखंड के तरहारी और कौवाकोल गांव पहुंचे लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. गांव में लोगों के जबरदस्त विरोध को देखते हुए मंत्री को बिना कुछ कहे वहां से वापस लौटना पड़ा. हालांकि मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने एक ना सुनी.
गांव का नहीं हुआ कुछ विकास
इस संबंध में गांव के लोगों का कहना है कि पिछले पांच सालों से विधायक बनने के बाद मंत्री जी एक बार भी गांव नहीं आए, ना ही गांव का विकास किया. जिसे लेकर हम लोगों ने विरोध किया. अब चुनाव का समय फिर वोट मांगने आ गए.
पढ़ेंः बिहार चुनाव के पहले चरण में 328 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले : एडीआर
28 अक्टूबर को होगा नेताओं के भाग्य का फैसला
बता दें कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. जहां 3,66,177 मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से पांच दलीय और 13 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.