नई दिल्ली: भगोड़ा शराब करोबारी विजय माल्या लंदन के ओवल मैदान में देखा गया. इसी मैदान में ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ आज क्रिकेट मुकाबला भी आयोजित है.
मैच देखने पहुंचे विजय माल्य ने कहा कि मैच देखने आया हूं.
-
#WATCH London: Vijay Mallya arrives at The Oval cricket ground to watch #IndvsAus match; says, "I am here to watch the game." #WorldCup2019 pic.twitter.com/RSEoJwsUr9
— ANI (@ANI) June 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH London: Vijay Mallya arrives at The Oval cricket ground to watch #IndvsAus match; says, "I am here to watch the game." #WorldCup2019 pic.twitter.com/RSEoJwsUr9
— ANI (@ANI) June 9, 2019#WATCH London: Vijay Mallya arrives at The Oval cricket ground to watch #IndvsAus match; says, "I am here to watch the game." #WorldCup2019 pic.twitter.com/RSEoJwsUr9
— ANI (@ANI) June 9, 2019
बता दें कि भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या इस समय लंदन में है और उसको भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है. माल्या भारतीय बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्जदार है. बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये लेकर फरार माल्या के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच चल रही है.
बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2019 का 14वां मैच ओवल के केनिंग्टन मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है.
माल्या ने पिछली बार ट्विटर पर जो टिप्पणी की थी वह भी क्रिकेट से संबंधित थी. तब उन्होंने शुक्रवार को मध्य लंदन में शुरू हुए नए भारतीय रेस्टोरेंट और स्पोर्ट्स बार ऊटी स्टेशन की तारीफ की थी.
माल्या को जमानत मिली हुई है और वह पिछले साल ब्रिटेन की अदालत के उन्हें प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ मामला लड़ रहे हैं.
यह भारतीय उद्योगपति इसके अलावा लगातार सोशल मीडिया पर कई बार भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिया पूरा कर्ज चुकाने की बात करता रहा है.
वेस्टमिन्सटर कोर्ट के प्रत्यर्पण के आदेश पर फरवरी में ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद माल्या ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपील की थी जिसे कागजों पर एक न्यायाधीश पहले ही खारिज कर चुका है और इस मामले में मौखिक सुनवाई दो जुलाई को होनी है.