ETV Bharat / bharat

SC पहुंचे विजय माल्या, संपत्ति कुर्क होने के खिलाफ की अपील

विजय माल्या संपत्तियां कुर्क होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. इस साल पांच जनवरी को विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था. इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्यवाही शुरू की थी.

विजय माल्या (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: संकटों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि उनकी और उनके परिजनों की मालिकाना संपत्तियों को कुर्क करने पर रोक लगाई जाए.

माल्या ने अपनी याचिका में कहा कि कथित अनियमितताओं के मामलों का सामना कर रहे किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा अन्य संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए.

मुंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर विशेष अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.

पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी, सभी बड़े नेताओं ने जताया शोक

गौरतलब है, अदालत की खंडपीठ ने पिछले महीने माल्या द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया था, इसमें धन शोधन रोकथाम कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने लंबित कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था.

इस साल पांच जनवरी को विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था. इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्यवाही शुरू की थी.

नई दिल्ली: संकटों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि उनकी और उनके परिजनों की मालिकाना संपत्तियों को कुर्क करने पर रोक लगाई जाए.

माल्या ने अपनी याचिका में कहा कि कथित अनियमितताओं के मामलों का सामना कर रहे किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा अन्य संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए.

मुंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर विशेष अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.

पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी, सभी बड़े नेताओं ने जताया शोक

गौरतलब है, अदालत की खंडपीठ ने पिछले महीने माल्या द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया था, इसमें धन शोधन रोकथाम कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने लंबित कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था.

इस साल पांच जनवरी को विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था. इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्यवाही शुरू की थी.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD10
SC-MALLYA
Mallya approaches SC against confiscation of properties
         New Delhi, Jul 27 (PTI) Embattled liquor tycoon Vijay Mallya on Saturday approached the Supreme Court seeking a stay on the confiscation of properties owned by him and his relatives.
          In the petition, Mallya has said that no other properties other than that of Kingfisher Airlines facing cases of alleged irregularities should be attached.
          On July 11, the Bombay High Court had refused to grant stay on proceedings before a special court on confiscation of Mallya's properties.
          The division bench of the court had dismissed an application filed by Mallya last month, seeking a stay on the proceedings before the special court hearing cases pertaining to the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).
         On January 5 this year, the special PMLA court here declared Mallya a fugitive economic offender. The court then started proceedings for confiscation of his properties.
         Mallya, who is currently in the UK, has been charged by the Enforcement Directorate (ED) of defaulting on bank loans to the tune of Rs 9,000 crore.
         He is also facing an extradition trial in UK. PTI RKS ABA
RHL
07272340
NNNN
Last Updated : Jul 28, 2019, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.