लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड में घायलों का हाल जानने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोनभद्र जा रहे हैं. जहां वो घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल लेंगे.
सीएम योगी से मुलाकात से पहले घटना में घायल हुए लोगों ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और 10 बीघे जमीन दी जाए वहीं घायलों को भी कम से कम 5 लाख और 5 बीघे जमीन दी जानी चाहिए.
क्या है मामला
- गोलीकांड पीड़ितों से मिलने सोनभद्र जाएंगे सीएम योगी.
- घायलों से मिलकर उनका हाल जानेंगे सीएम योगी.
- घायलों की मांग है कि उन्हें पांच बीघा जमीन और पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएं.
जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपया और 10 बीघा जमीन दी जा रही है. हम लोग भी गोलीकांड में घायल हुए हैं, हमको भी कम से कम 5 बीघा जमीन और 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए. इस मुआवजे से हम जल्दी स्वस्थ होकर अपने दैनिक कार्यों में जुट सकें.
-भगवान दास, घायल