नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ आज दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद के विदेश विभाग और ग्लोबल बंगाली हिन्दू कोएलिशन ने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के माध्यम से विहिप ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के द्वारा इस्लाम पर दिए बयान के बाद बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं को प्रमुखता से उठाया गया है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश से सीमावर्ती लगे भारत के राज्यों में मुस्लिम जनसंख्या तेजी से बढ़ी है. वहीं, बांग्लादेश में हिन्दुओं की जनसंख्या में भागीदारी 1971 में 19.7% थी. अब घट कर 10% से भी कम रह गई है.
बांग्लादेश के कोमिला और मुरादनगर में हिन्दुओं के घर जलाने पर भी ग्लोबल बंगाली हिन्दू कोएलिशन ने चिंता व्यक्त की है और प्रधानमंत्री हसीना से अपील की है कि वह बांग्लादेश में हो रहीं हिन्दू विरोधी घटनाओं को रोकें.
पढ़ें-अयोध्या दीपोत्सव 2020ः दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद विदेश विभाग के मंत्री प्रशांत हरतालकर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और भेदभाव अब रोज की घटना हो चुकी है. वहां के हिंदुओं के मानवाधिकार के रक्षा के लिए आज बांग्लादेश हिन्दू महासंघ के साथ मिलकर विहिप को भी इसके लिए आंदोलन में उतरना पड़ा है. बांग्लादेश सरकार के खिलाफ इस तरह के विरोध प्रदर्शन विश्व के कई प्रमुख शहरों में आज के दिन आयोजित किए जा रहे हैं.