तिरुवनंतपुरम : केरल के पर्यटन विभाग के एक ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध दर्ज कराया है. विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाते हुए कहा है कि केरला टूरिज्म ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्वीट किया है या फिर बीफ को बढ़ावा देने के लिए.
दरअसल, केरल टूरिज्म द्वारा एक मांसाहारी डिश की तस्वीर ट्वीट की गई है. 15 जनवरी को केरला टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में बीफ से बने एक डिश की तस्वीर साझा की गई थी और उसे केरल में आ रहे पर्यटकों के लिए दर्शाया गया था जिसमें उसका वर्णन भी दिया गया था.
केरला टूरिज्म के इस ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शंकराचार्य की पवित्र धरती से इस तरह की चीजों को बढ़ावा देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि केरल सरकार को गौ भक्तों की भावना का ख्याल रखना चाहिए.
पढ़ें- शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, झारखंड में की जा रही है शुगर फ्री आलू की खेती
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस बाबत अपना बयान भी जारी किया. वहीं ट्विटर पर इस तस्वीर को लेकर बहस छिड़ गई जिसमें दोनों पक्ष के विचार सामने आने लगे.