नई दिल्ली : राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा देशभर में सेवा कार्य भी निरंतर रूप से चलाए जाते रहे हैं. कोरोना संकट और लॉकडाउन के समय में भी देशभर में फैली विहिप की इकाइयों ने लोगों के बीच राशन, भोजन और कई सेवा कार्य किए हैं. इसी तरह से देश की राजधानी दिल्ली में भी विहिप की राज्य इकाई के द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं, जिनसे प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंदों को इसका लाभ मिला है.
विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इसका ब्योरा दिया है. विहिप दिल्ली इकाई द्वारा अब तक 20,720 राशन के पैकेट्स, 7,32,550 पके भोजन के पैकेट्स, 61,528 मास्क, सफाईकर्मियों को 35,000 सेनिटाइजर की बोतल, 2,000 फेस शील्ड, सेनिटाइजर मशीन, 10,000 परिवारों को दूध, 15,000 परिवारों को चाय, दिल्ली के 6 अस्पतालों में 10,000 पीपीई किट, 1000 धार्मिक स्थानों पर सेनिटाइजर मशीन के वितरण के अलावा धार्मिक स्थानों के सेनिटाइजेशन का काम भी किया गया है.
कपिल खन्ना ने आगे बताया कि इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य वापस भेजने में मदद, मरीजों के लिए प्लाज्मा की व्यवस्था और महिलाओं को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से मास्क और राखियां बनाने का काम भी शुरू किया गया.
जवानों तक भी पहुंचेंगी दुर्गा वाहिनी के द्वारा बनाई राखियां
विहिप दिल्ली अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि महिला इकाई दुर्गा वाहिनी से जुड़ी महिलाएं इन दिनों स्वदेशी अभियान के तहत राखियां बनाने का काम कर रही हैं जिन्हें लोगों के बीच काफी सस्ते दरों पर बेचा जाएगा. देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए भी विहिप की इकाई दुर्गा वाहिनी राखियां भेजने की तैयारी कर रही है.
इसके अलावा विहिप की देशभर में फैली इकाइयां 10 लाख गांवों में लोगों से संपर्क कर राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी जुटाने की तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के 11 धार्मिक स्थलों से राम मंदिर निर्माण की नींव के लिए पवित्र मिट्टी के कलश भेजे गए हैं. दिल्ली में भी राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी जुटाने का काम विहिप की इकाई जल्द शुरू करने वाली है जिसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों से संपर्क करेंगे.