ETV Bharat / bharat

हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : वेटनरी डॉक्टर के लिए 'जस्टिस फॉर दिशा' मुहिम

हैदराबाद मामले में साइबरबाद के पुलिस कमिश्नर (सीपी) वीसी सज्जनर ने वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' कर दिया है. सीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में पीड़ित के नाम का उल्लेख किसी तरह नहीं किया जाना चाहिए. जानें विस्तार से...

etv bharat
'जस्टिस फॉर दिशा'
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 8:26 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के शमशाबाद बलात्कार मामले में वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' कर दिया गया है.

दरअसल, साइबरबाद के पुलिस कमिश्नर (सीपी) वीसी सज्जनर ने सुझाव दिया कि पीड़ितों के नाम को 'न्याय के लिए दिशा' कहा जाना चाहिए. पीड़ित के नाम बदलने को लेकर उसके परिवार वालों ने सहमति जताई है.

इसे भी पढ़े- हर ओर एक ही मांग, दरिंदों को जल्द से जल्द मिले फांसी

इस संबंध में सीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में पीड़ित के नाम का उल्लेख किसी तरह नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने दिशा के लिए हर एक से न्याय करने का आग्रह किया है.

बता दें, हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर की गुरुवार सुबह शमशाबाद क्षेत्र में जली हुई लाश मिली. पुलिस जांच में ये सामने आया कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी गई.

हैदराबाद : तेलंगाना के शमशाबाद बलात्कार मामले में वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' कर दिया गया है.

दरअसल, साइबरबाद के पुलिस कमिश्नर (सीपी) वीसी सज्जनर ने सुझाव दिया कि पीड़ितों के नाम को 'न्याय के लिए दिशा' कहा जाना चाहिए. पीड़ित के नाम बदलने को लेकर उसके परिवार वालों ने सहमति जताई है.

इसे भी पढ़े- हर ओर एक ही मांग, दरिंदों को जल्द से जल्द मिले फांसी

इस संबंध में सीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में पीड़ित के नाम का उल्लेख किसी तरह नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने दिशा के लिए हर एक से न्याय करने का आग्रह किया है.

बता दें, हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर की गुरुवार सुबह शमशाबाद क्षेत्र में जली हुई लाश मिली. पुलिस जांच में ये सामने आया कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी गई.

Intro:Body:



The name of the veternary doctor is changed to 'Justice for Disha' in Shamshabad rape case. VC Sajjanar, commisoner of cyberabad,  suggested that the victims name should be called as 'Justice for Disha'. Her family members were also convinced by the name change. The victim's name should not be mentioned in any kind of social media said by CP. He also urged Every one to co operate justice for Disha. 

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.