ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के आर्टिस्ट ने पीएम मोदी का बनाया 'लीफ आर्ट', मिला आशीर्वाद - अक्षय कोट्यान

कर्नाटक के लीफ आर्टिस्ट अक्षय कोटियान ने धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े और उनकी पत्नी हेमवती की तस्वीर उकेरी है. वीरेंद्र हेगड़े ने कहा अक्षय कोट्यान की पत्ती कला बहुत अच्छी है और मुझे यह बहुत पसंद है.

Leaf Artist
पीएम सहित वीरेंद्र हेगड़े का बनाया लीफ आर्ट
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:58 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित मुदबिदरे के एक लीफ आर्टिस्ट अक्षय कोटियान ने धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े और उनकी पत्नी हेमवती की तस्वीर उकेरी है. लीफ आर्ट की सुंदर पिक्चर के लिए डॉ. हेगड़े ने अक्षय को बधाई दी शुभकामनाएं दी हैं.

अक्षय कोट्यान वर्तमान में मुदबिदरे के अलवास कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कागज पर चित्र बनाना शुरू किया और पिछले चार महीनों से लीफ आर्ट कर रहे हैं. अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डी. वीरेंद्र हेगड़े, नारायणगुरु, बेल्थांगडी, विधायक हरीश पूंजा और कई अन्य नेता और कलाकार, फिल्म स्टार और भगवान के लीफ आर्ट बनाए है.

अक्षय एक प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने कई प्रकार की कलाओं में महारत हासिल की है जैसे कि पेंसिल दर्पण, परिष्कार, स्पीड पेंटिंग, रंगोली, सैंड आर्ट, और डिजिटल पेंटिंग, और इसके अलावा लीफ आर्ट.

डॉ. वीरेंद्र हेगड़े ने कहा अक्षय कोट्यान की पत्ती कला बहुत अच्छी है और मुझे यह बहुत पसंद है.कई लोगों ने मुझे उनकी कला की प्रशंसा करते हुए संदेश भेजा है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं और धर्मस्थल मंजूनाथ स्वामी का आशीर्वाद उनके साथ है.

पढ़े : कोरोना से बचाव : सैंड आर्ट से जागरूक कर रहे सुदर्शन पटनायक, ऐसे पहनें फेस मास्क

बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित मुदबिदरे के एक लीफ आर्टिस्ट अक्षय कोटियान ने धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े और उनकी पत्नी हेमवती की तस्वीर उकेरी है. लीफ आर्ट की सुंदर पिक्चर के लिए डॉ. हेगड़े ने अक्षय को बधाई दी शुभकामनाएं दी हैं.

अक्षय कोट्यान वर्तमान में मुदबिदरे के अलवास कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कागज पर चित्र बनाना शुरू किया और पिछले चार महीनों से लीफ आर्ट कर रहे हैं. अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डी. वीरेंद्र हेगड़े, नारायणगुरु, बेल्थांगडी, विधायक हरीश पूंजा और कई अन्य नेता और कलाकार, फिल्म स्टार और भगवान के लीफ आर्ट बनाए है.

अक्षय एक प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने कई प्रकार की कलाओं में महारत हासिल की है जैसे कि पेंसिल दर्पण, परिष्कार, स्पीड पेंटिंग, रंगोली, सैंड आर्ट, और डिजिटल पेंटिंग, और इसके अलावा लीफ आर्ट.

डॉ. वीरेंद्र हेगड़े ने कहा अक्षय कोट्यान की पत्ती कला बहुत अच्छी है और मुझे यह बहुत पसंद है.कई लोगों ने मुझे उनकी कला की प्रशंसा करते हुए संदेश भेजा है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं और धर्मस्थल मंजूनाथ स्वामी का आशीर्वाद उनके साथ है.

पढ़े : कोरोना से बचाव : सैंड आर्ट से जागरूक कर रहे सुदर्शन पटनायक, ऐसे पहनें फेस मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.