ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : भाजपा ने वीरप्पन की बेटी को बनाया युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष - दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन

तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. 29 वर्षीय विद्या रानी पिछले साल फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं.

veerappans-daughter-vidhya
वीरप्पन की बेटी विद्या रानी
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:56 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके आलावा भाजपा ने तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को राज्य की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया.

29 वर्षीय विद्या रानी पिछले साल फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं. अब उन्हें संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई है. कानून से ग्रेजुएशन करने वाली विद्या कृष्णागिरी में बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं.

वीरप्पन पर 150 से अधिक लोगों की हत्या और 100 से अधिक हाथियों के शिकार का आरोप था. उसे साल 2004 में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मार्च में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले एल मुरुगन राज्य में पार्टी को विस्तार देना चाहते हैं. इसी के तहत नई नियुक्तियां की गई हैं.

साल 2017 में भाजपा में शामिल हुए एआईएडीएमके के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एमसी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर प्रवीण तथा अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

चेन्नई : तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके आलावा भाजपा ने तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को राज्य की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया.

29 वर्षीय विद्या रानी पिछले साल फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं. अब उन्हें संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई है. कानून से ग्रेजुएशन करने वाली विद्या कृष्णागिरी में बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं.

वीरप्पन पर 150 से अधिक लोगों की हत्या और 100 से अधिक हाथियों के शिकार का आरोप था. उसे साल 2004 में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मार्च में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले एल मुरुगन राज्य में पार्टी को विस्तार देना चाहते हैं. इसी के तहत नई नियुक्तियां की गई हैं.

साल 2017 में भाजपा में शामिल हुए एआईएडीएमके के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एमसी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर प्रवीण तथा अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.