ETV Bharat / bharat

वाइको ने ईरान में फंसे मछुआरों को निकालने का विदेश मंत्री से किया आग्रह

एमडीएमके प्रमुख वाइको ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ईरान में फंसे 900 भारतीय मछुआरों को स्वदेश लाने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
एमडीएमके प्रमुख वाइको
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से ईरान में फंसे 900 भारतीय मछुआरों को स्वदेश लाने के लिए प्रयास तेज करने का आग्रह किया.

राज्यसभा सदस्य वाइको ने जयशंकर को लिखे एक पत्र में उनका ध्यान ईरान में फंसे मछुआरों की ओर आकर्षित किया और कहा कि इन 900 मछुआरों में से 700 तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के रहने वाले हैं.

उन्होंने ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि मछुआरों के पास सीमित खाद्य आपूर्ति है. चूंकि सभी खाड़ी देशों ने उड़ानें रोक दी हैं. इसलिए ईरान से भारत के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य से फंसे हुए मछुआरों और भारत में रह रहे उनके परिवारों में भय एवं चिंता उत्पन्न हो रही है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि तत्काल हस्तक्षेप करें और उन्हें किसी चार्टर्ड विमान अथवा किसी जहाज से वहां से निकालें.

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने चीन के वुहान प्रांत और जापान के योकोहामा से भारतीयों को निकालने का प्रशंसनीय कार्य किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे पक्का भरोसा है कि आप फंसे हुए मछुआरों को निकालने के लिए उसी तरह का उचित कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें- ईरान में कोरोना वायरस से 34 की मौत, जर्मनी में 50 मामलों की पुष्टि

शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इसी तरह की अपील खाड़ी देश से मछुआरों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से की थी.

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से ईरान में फंसे 900 भारतीय मछुआरों को स्वदेश लाने के लिए प्रयास तेज करने का आग्रह किया.

राज्यसभा सदस्य वाइको ने जयशंकर को लिखे एक पत्र में उनका ध्यान ईरान में फंसे मछुआरों की ओर आकर्षित किया और कहा कि इन 900 मछुआरों में से 700 तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के रहने वाले हैं.

उन्होंने ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि मछुआरों के पास सीमित खाद्य आपूर्ति है. चूंकि सभी खाड़ी देशों ने उड़ानें रोक दी हैं. इसलिए ईरान से भारत के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य से फंसे हुए मछुआरों और भारत में रह रहे उनके परिवारों में भय एवं चिंता उत्पन्न हो रही है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि तत्काल हस्तक्षेप करें और उन्हें किसी चार्टर्ड विमान अथवा किसी जहाज से वहां से निकालें.

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने चीन के वुहान प्रांत और जापान के योकोहामा से भारतीयों को निकालने का प्रशंसनीय कार्य किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे पक्का भरोसा है कि आप फंसे हुए मछुआरों को निकालने के लिए उसी तरह का उचित कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें- ईरान में कोरोना वायरस से 34 की मौत, जर्मनी में 50 मामलों की पुष्टि

शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इसी तरह की अपील खाड़ी देश से मछुआरों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से की थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.