नई दिल्ली: विदेश स्थित संपत्ति से संबंधित धन शोधन के मामले में गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.
वाड्रा सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यलय पहुंचे जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि यह पूरा केस विदेशों में रॉबर्ट वाड्रा की 19 लाख पाउंड की संपत्ति के मालिकाना से जुड़ा है. जिसमें टैक्स से बचने के लिए अघोषित विदेशी संपत्ति होने का भी आरोप है.
पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के 60 में से 56 विधायक करोड़पति, CM भी शामिल
ईडी कार्यलय पहुंचने से पहले वाड्रा ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मैं भारतीय न्यायपालिका में पूरा विश्वास रखता हूं. मैं सरकारी एजेंसियों के सभी सम्मन / मानदंड को मानूंगा. मैं अब तक 11 बार 70 घंटे की पूछताछ का सामना कर चूका हूं. भविष्य में भी, मैं तब तक सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों और आरोपों से मुक्त नहीं हो जाता.