नई दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी ऊषा पाढ़ी को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की महानिदेशक बनाया गया है. ऊषा 1996 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
बता दें कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है. यह एक सुरक्षा विनियामक है.
बीसीएएस का सृजन वर्ष 1987 में हुआ था. इसका मकसद निर्धारित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को कार्यान्वित करना है.
तकनीकी रूप से तेजी से हो रहे बदलावों के मद्देनजर बीसीएएस पूरे विश्व से नए प्रौद्योगिकी विकासों को शामिल करते हुए भारतीय नागर विमानन उद्योग के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा संरचनाओं और नई प्रक्रियाओं को लागू करने का अनवरत प्रयास कर रहा है.