ETV Bharat / bharat

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रंप, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले हफ्ते ह्यूस्टन में होने वाले मेगा शो 'हाउडी मोदी' में शामिल होने की पुष्टी की है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि ह्यूस्टन में राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे. पढे़ं विस्तार से...

मोदी-ट्रंप (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:15 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी 22 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वह भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.

हालिया इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर' के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.

'हाउडी' शब्द का प्रयोग 'आप कैसे हैं?' के लिए किया जाता है. दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है.

यह सम्मेलन 'साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' के विषय के साथ पिछले सात दशकों से अमेरिकी जीवन को समृद्ध बनाने में भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में कहा, ' यह (मोदी-ट्रम्प की साझा रैली होगी) अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा.'

यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- मोदी- ट्रम्प की द्विपक्षीय वार्ता, गिनाए 4 मुद्दे

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ट्रम्प का 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेना 'ऐतिहासिक' और 'अभूतपूर्व' है.

श्रृंगला ने आगे बताया, 'यह दोस्ती तथा सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के बीच विकसित हुए हैं.'

राजदूत ने व्हाइट हाउस की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, 'यह अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है और भारत-अमेरिका के बीच करीबी संबंधों को दर्शाता है.'

राजदूत ने कहा कि दोनों नेताओं का कार्यक्रम को संबोधित करना एक बड़ी मिसाल कायम करता है, जो अपरंपरागत एवं अनोखी है.

श्रृंगला ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का 50,000 से अधिक अमेरिकी-भारतीयों (अधिकतर अमेरिकी नागरिकों) को संबोधित करना ऐतिहासिक होगा.'

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रम्प के साथ हुई मुलाकात में इसका अनुरोध किया था.

पढे़ं- अन्य देशों से रिश्तों पर ट्रंप को भारत से मिले स्पष्ट संकेत : पूर्व राजदूत

भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने उसे विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. अधिकारी ने कहा कि ट्रम्प ने तुरन्त ही प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था.

मोदी और ट्रम्प के बीच इस साल यह तीसरी मुलाकात होगी. जी-7 से पहले दोनों नेताओं ने जून में जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी.

बता दें, पीएम मोदी के 21 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होने की संभावना है. वह पहले ह्यूस्टन और फिर 23 से 27 सितंबर तक न्यूयॉर्क जाएंगे.

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी 22 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वह भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.

हालिया इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर' के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.

'हाउडी' शब्द का प्रयोग 'आप कैसे हैं?' के लिए किया जाता है. दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है.

यह सम्मेलन 'साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' के विषय के साथ पिछले सात दशकों से अमेरिकी जीवन को समृद्ध बनाने में भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में कहा, ' यह (मोदी-ट्रम्प की साझा रैली होगी) अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा.'

यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- मोदी- ट्रम्प की द्विपक्षीय वार्ता, गिनाए 4 मुद्दे

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ट्रम्प का 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेना 'ऐतिहासिक' और 'अभूतपूर्व' है.

श्रृंगला ने आगे बताया, 'यह दोस्ती तथा सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के बीच विकसित हुए हैं.'

राजदूत ने व्हाइट हाउस की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, 'यह अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है और भारत-अमेरिका के बीच करीबी संबंधों को दर्शाता है.'

राजदूत ने कहा कि दोनों नेताओं का कार्यक्रम को संबोधित करना एक बड़ी मिसाल कायम करता है, जो अपरंपरागत एवं अनोखी है.

श्रृंगला ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का 50,000 से अधिक अमेरिकी-भारतीयों (अधिकतर अमेरिकी नागरिकों) को संबोधित करना ऐतिहासिक होगा.'

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रम्प के साथ हुई मुलाकात में इसका अनुरोध किया था.

पढे़ं- अन्य देशों से रिश्तों पर ट्रंप को भारत से मिले स्पष्ट संकेत : पूर्व राजदूत

भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने उसे विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. अधिकारी ने कहा कि ट्रम्प ने तुरन्त ही प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था.

मोदी और ट्रम्प के बीच इस साल यह तीसरी मुलाकात होगी. जी-7 से पहले दोनों नेताओं ने जून में जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी.

बता दें, पीएम मोदी के 21 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होने की संभावना है. वह पहले ह्यूस्टन और फिर 23 से 27 सितंबर तक न्यूयॉर्क जाएंगे.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN3
TRUMP-MODI-LD HOUSTON
Trump to join Modi in Houston to address 50K Indian-Americans, says White House
          Washington, Sep 16 (PTI) US President Donald Trump will join Prime Minister Narendra Modi at Houston's mega "Howdy, Modi!" event on September 22, the White House said on Sunday.
          Reflecting on the new bonhomie in the India-US ties under the Trump administration, this is for the first time in recent history that the leaders of the two largest democracies would be addressing a joint rally anywhere in the world.
          More than 50,000 Indian-Americans from across the US have registered for the September 22 mega "Howdy, Modi! Shared Dreams, Bright Futures" event to be held at the sprawling NRG Stadium in Houston.
          "Howdy", short for 'How do you do?', is a friendly greeting commonly used in southwestern United States.
          In a statement, White House Press Secretary Stephanie Grisham said, "It (Modi-Trump joint rally) will be a great opportunity to emphasize the strong ties between the people of the United States and India, to reaffirm the strategic partnership between the world's oldest and largest democracies, and to discuss ways to deepen their energy and trade relationship."
          This would also be the first time that an American president would be addressing thousands of Indian-Americans at one place in the US.
          Indian ambassador to the US Harsh Vardhan Shringla called Trump's participation in the "Howdy, Modi!" event "historic" and "unprecedented".
          "It is reflective of the strong bonds of friendship and cooperation that has developed between India and the US," Shringla told PTI.
          "This is unprecedented and historic and is reflective of the close ties of friendship and cooperation between India and the US," the ambassador said, welcoming the White House announcement.
          He said it was reflective of the people-to-people contact that provides the "organic" linkage between the two countries.
          The ambassador said the two leaders addressing the event sets a bold precedent, which he added was unconventional and unique.
          "It would be quite a historic meeting with Prime Minister Modi and President Trump jointly addressing over 50,000 Indian-Americans, mainly US citizens," Shringla said.
          White House officials told PTI that a request was made by Prime Minister Modi to President Trump when the two met in France last month on the sidelines of the G-7 summit.
          While India is not part of the G-7 countries, Modi was invited as a special guest by French President Emanuel Macron for the summit.
          Trump, who enjoys a great chemistry and friendship with Modi, "immediately accepted" the invitation to join him in Houston and directed his officials and secret service, officials said.
          This would be the third meeting between the two leaders this year. The previous two were on the sidelines of the G20 Summit in June in Japan and in France in July on the sidelines of the G7 Summit.
          In October 2016, Trump, then as Republican presidential nominee, had addressed a strong crowd of some 5,000 Indian-Americans in New Jersey, a few weeks away from his historic win in the November 2016 elections.
          So far, Trump is the only presidential candidate to address the Indian-Americans solely during an election year. In his address, Trump had said that if elected, he would be the best friend of India in the White House.
          The Houston event will be Modi's third major address to the Indian-American community after he became the prime minister in 2014 and the first after his re-election in May.
          The previous two were at the Madison Square Garden in New York in 2014 and the Silicon Valley in 2016. Both the events were attended by more than 20,000 people.
          The "Howdy, Modi!" event is being organised by non-profit Texas India Forum, a recently-formed representative body of hundreds of Indian American organisations in Texas and other parts of the US. PTI LKJ SHK AMS SCY AKJ
IND
09160511
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.