ETV Bharat / bharat

CAA विरोध के चलते US ने जारी किया परामर्श- भारत यात्रा से बचें अमेरिकी नागरिक - undefined

नागिरकता कानून को लेकर जारी विरोध और हिंसा के मद्देनजर अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह जारी की है.

etvbharat
अमेरिका
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर यूपी, कर्नाटक और पूर्वोत्तर को लेकर आगाह किया है.

अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते समय सतर्क रहें. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है.

etvbharat
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी परामर्श

पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर पूर्वोत्तर जाने को लेकर आगाह किया है.

पर्यटकों की संख्या में इस साल की शुरुआत में भी कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई थी और माना जा रहा है कि जारी प्रदर्शनों के चलते वह और भी बुरी तरह प्रभावित होगा.

आंकड़ों के अनुसार 2019 की पहली छमाही में विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में महज 2.2 प्रतिशत बढ़ी. इस साल 52.66 लाख विदेशी पर्यटक यहां आए.

लगभग हर साल, सर्दियों के मौसम में पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है जिनमें से ज्यादातर असम, सिक्किम और उत्तरी बंगाल आते हैं.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर यूपी, कर्नाटक और पूर्वोत्तर को लेकर आगाह किया है.

अमेरिका ने अपने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते समय सतर्क रहें. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है.

etvbharat
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी परामर्श

पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों ने परामर्श जारी कर अपने देश के नागरिकों को भारत विशेष कर पूर्वोत्तर जाने को लेकर आगाह किया है.

पर्यटकों की संख्या में इस साल की शुरुआत में भी कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई थी और माना जा रहा है कि जारी प्रदर्शनों के चलते वह और भी बुरी तरह प्रभावित होगा.

आंकड़ों के अनुसार 2019 की पहली छमाही में विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में महज 2.2 प्रतिशत बढ़ी. इस साल 52.66 लाख विदेशी पर्यटक यहां आए.

लगभग हर साल, सर्दियों के मौसम में पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है जिनमें से ज्यादातर असम, सिक्किम और उत्तरी बंगाल आते हैं.

Intro:New Delhi: The spree of advisories from foreign governments to its travellers planning to visit India continues amid protests over Citizenship Amendment Act. In the latest, U.S. mission in India issues advisory for its revellers planning to visit Agra. Body:The U.S. embassy in New Delhi asked its citizens to exercise caution if they are planning to travel Uttar Pradesh where violent demonstrations have taken place in large. Nearly, 15 people alone have died in U.P. It has urged them to keep themselves aware about the location situation.

Taj Mahal being a wonder of the world has been one of the most popular choice of foreign travellers. Unfortunately, as reported by many it's tourism industry has taken a toll due to statewide protest in large number. Many foreign travellers have cancelled their booking.

U.P has witnessed maximum violent protests. Internet services are still shut in many parts of the state including capital Lucknow. U.P CM has vowed to take action against these rioters by selling their assets. Though several civil societies have been raising concerns over gruesome force used by state police in many parts where peaceful protests were going on. Several videos of police officials of being allegedly involved in vandalism are also doing rounds on social media.

Conclusion:Canada, Australia, UK, Israel and Russia have already issued advisory looking at the spree of violent protests in many parts of the country. So, far reports of death in anti-CAA protest have come from Assam, U.P and Karnataka.
Last Updated : Dec 23, 2019, 11:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.