ETV Bharat / bharat

अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने किया शिमला कालका रेलवे ट्रैक का सफर - kalka shimla railway track

अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शिमला में घूमने का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कालका शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक का सफर किया. सफर करने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर काफी उत्सुक नजर आए.

अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर
अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:31 AM IST

शिमला: अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शिमला में घूमने का आनंद ले रहे हैं. शनिवार को उन्होंने विश्व धरोहर कालका शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक का रोमांचकारी सफर भी किया. ट्रैक पर चलने वाली सामान्य ट्रेन में चार लग्जरी कोच लगाए गए हैं, जिसमें झरोखा और विस्टा डॉम कोच में सफर का आनंद अमेरिकी राजदूत ने लिया.

शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अंबाला से डीआरएम जीएम सिंह ने अमेरिकी राजदूत का स्वागत किया और उन्हें कालका शिमला रेलवे ट्रैक और शिमला रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने रेलवे की ऐतिहासिक धरोहर स्टीम इंजन को भी देखा. साथ ही स्टीम इंजन को शिमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चलाया गया, जहां अमेरिकी राजदूत ने स्टीम इंजन के बारे में जानकारी हासिल की.

राजदूत के किया शिमला कालका रेलवे ट्रैक का सफर.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह स्टीम इंजन रेलवे की ऐतिहासिक धरोहर है. 112 साल पुराने भाप इंजन को आज भी बुकिंग पर शिमला से कैथलीघाट तक चलाया जाता है. ब्रिटिश सैलानी ही इस स्टीम इंजन में सफर करने में रुचि दिखाते हैं.
बता दें कि जिस स्पेशल टॉय ट्रेन से अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने सफर किया. उसे दोपहर दो बजे शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इस दौरान उनके साथ टीम के चार लोग और रेलवे के तीन अधिकारी भी कैथलीघाट तक गए. शिमला से कैथलीघाट की दूरी करीब 22 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन से सफर करने में पौने दो घंटे लगे.

ये भी पढ़ें: नरम रूख अपनाएंगे बाइडेन, भारत पर नहीं पड़ेगा कोई असर
शिमला कालका नैरोगेज रेल लाइन का सफर करने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर काफी उत्सुक नजर आए. स्टीम इंजन आज भी बेहतर तरीके से काम करता है इसकी जानकारी उन्हें दी गई, जिसे जानकर वह बेहद खुश नजर आए.

केनेथ आई जस्टर ने ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखने के लिए रेलवे की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर कालका शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर कर उन्हें बेहद आनंद आया. अमेरिकी राजदूत ने पहले जहां रिज मैदान में पद्म देव कॉम्प्लेक्स में आयोजित कला एवं शिल्प मेले में लगाए गए स्टॉल को देखने पहुंचे. वहीं, शिमला के मॉलरोड स्थित रिपोर्टिंग रूम में जाकर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ चर्चा की.

इस दौरान केनेथ ने शिमला पुलिस के कोरोना के दौरान किए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही पुलिस व्यवस्था में सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

शिमला: अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शिमला में घूमने का आनंद ले रहे हैं. शनिवार को उन्होंने विश्व धरोहर कालका शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक का रोमांचकारी सफर भी किया. ट्रैक पर चलने वाली सामान्य ट्रेन में चार लग्जरी कोच लगाए गए हैं, जिसमें झरोखा और विस्टा डॉम कोच में सफर का आनंद अमेरिकी राजदूत ने लिया.

शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अंबाला से डीआरएम जीएम सिंह ने अमेरिकी राजदूत का स्वागत किया और उन्हें कालका शिमला रेलवे ट्रैक और शिमला रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने रेलवे की ऐतिहासिक धरोहर स्टीम इंजन को भी देखा. साथ ही स्टीम इंजन को शिमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चलाया गया, जहां अमेरिकी राजदूत ने स्टीम इंजन के बारे में जानकारी हासिल की.

राजदूत के किया शिमला कालका रेलवे ट्रैक का सफर.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह स्टीम इंजन रेलवे की ऐतिहासिक धरोहर है. 112 साल पुराने भाप इंजन को आज भी बुकिंग पर शिमला से कैथलीघाट तक चलाया जाता है. ब्रिटिश सैलानी ही इस स्टीम इंजन में सफर करने में रुचि दिखाते हैं.
बता दें कि जिस स्पेशल टॉय ट्रेन से अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने सफर किया. उसे दोपहर दो बजे शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इस दौरान उनके साथ टीम के चार लोग और रेलवे के तीन अधिकारी भी कैथलीघाट तक गए. शिमला से कैथलीघाट की दूरी करीब 22 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन से सफर करने में पौने दो घंटे लगे.

ये भी पढ़ें: नरम रूख अपनाएंगे बाइडेन, भारत पर नहीं पड़ेगा कोई असर
शिमला कालका नैरोगेज रेल लाइन का सफर करने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर काफी उत्सुक नजर आए. स्टीम इंजन आज भी बेहतर तरीके से काम करता है इसकी जानकारी उन्हें दी गई, जिसे जानकर वह बेहद खुश नजर आए.

केनेथ आई जस्टर ने ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखने के लिए रेलवे की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर कालका शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर कर उन्हें बेहद आनंद आया. अमेरिकी राजदूत ने पहले जहां रिज मैदान में पद्म देव कॉम्प्लेक्स में आयोजित कला एवं शिल्प मेले में लगाए गए स्टॉल को देखने पहुंचे. वहीं, शिमला के मॉलरोड स्थित रिपोर्टिंग रूम में जाकर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ चर्चा की.

इस दौरान केनेथ ने शिमला पुलिस के कोरोना के दौरान किए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही पुलिस व्यवस्था में सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.