मुंबई: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्थि कलश को रविवार की शाम मुंबई स्थित महाराष्ट्र बीजेपी मुख्यालय लाया गया है. यहां लोग एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अस्थि कलश को मंगलवार को नासिक में प्रवाहित किया जाएगा.
अग्नाशय के कैंसर (पैनक्रियटिक कैंसर) से लंबी लड़ाई के बाद पर्रिकर का 17 फरवरी को गोवा में निधन हो गया था. 18 फरवरी को उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.
पार्टी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि मंगलवार को अस्थियों को जल में प्रवाहित करने के लिए अस्थी कलश को नासिक ले जाया जाएगा.
इससे पहले अस्थि कलश को गोवा बीजेपी हेडक्वाटर लाया गया था. यहां गोवा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मनोहर पर्रिकर गोवा के विकास में बड़ा योगदान रहा है.