पणजी : कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कल रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में कई सर्जरी की गई. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है. नाइक (68) की दोनों हाथों और एक पैर में फ्रैक्चर के लिए सर्जरी हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में सावंत से बात की. राजनाथ ने गोवा में जाकर नाइक की तबीयत की जानकारी ली.
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि उन्होंने हादसे के बाद गोवा के सीएम से बात की थी, पीएम ने भी सीएम सावंत से बात की थी. उन्होंने कहा कि पीएम ने मुझे फोन किया और नाइक के संबंध में चिंता जाहिर की. राजनाथ ने बताया कि पीएम ने मुझे यहां (गोवा) आने को कहा था, मैं भी यही सोच रहा था.
एम्स के डॉक्टर आएंगे गोवा
राजनाथ सिंह ने बताया कि श्री पद नाइक की हालत स्थिर है, डॉक्टरों का कहना है कि वह अब तक किसी भी खतरे में नहीं है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने एम्स निदेशक (दिल्ली) से बात की है, एक टीम यहां आएगी और डॉक्टरों से परामर्श करेगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर नाइक को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है. यह यहां के डॉक्टरों पर निर्भर करता है.
इससे पहले सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में नाइक के साथ कार में सवार उनकी पत्नी विजया और एक सहायक की मौत हो गई. यह हादसा उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट हुआ जब मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे.
सूत्रों ने पहले बताया था कि उत्तरी गोवा से भाजपा सांसद और वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य और आयुष मंत्री नाइक को रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर गंभीर हालत में पणजी के निकट गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जीएमसीएच) लाया गया.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार रात कहा कि नाइक की हालत पहले गंभीर थी, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है.
मुख्यमंत्री ने कहा, जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. हम उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि नाइक के लिए सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने के लिए एक और मेडिकल टीम तैयार बैठी है.
बेंगलुरु में कर्नाटक पुलिस ने कहा कि नाइक अपनी पत्नी, निजी सहायक दीपक, अपने विश्वस्त सहयोगी साई किरन, सुरक्षाकर्मी और चालक के साथ सोमवार रात यल्लापुर से गोकरणा जा रहे थे.
उन्होंने कहा कि रास्ते में उत्तर कन्नड के अंकोला तालुक के होसाकांबी गांव के पास चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी पलट गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बेंगलुरु में बताया, यह गाड़ियों के बीच भिड़ंत नहीं थी. प्रथम दृष्टया लगता है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था.
पढ़ें :- सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री सावंत से बात की और उन्हें मंत्री का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नाइक की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया और नाइक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से बात की थी और केंद्रीय मंत्री के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा था.