भुवनेश्वर : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने शुक्रवार को कहा कि आम किसानों को नए खेत सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्र विरोधी ताकतें इस तरह के आंदोलन के पीछे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि एमएसपी और मंडी प्रणाली बनी रहेगी और किसानों को इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें-किसान प्रदर्शन का 16वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं नाराज अन्नदाता
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 16 दिनों से जारी है. सरकार का संशोधन प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों ने आंदोलन को और भी तेज करने का एलान किया है. ऐसे में अगर बात करें सिंघु बॉर्डर की तो यहां हर रोज पहुंचने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है. किसान लगातार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.