अहमदाबादः जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अहमदाबाद में कहा कि जम्मू कश्मीर में कारोबार करने के मौके पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गुजराती व्यापारी इन मौकों को सबसे पहले भुनाने वालों में होंगे.
बता दें, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मंडाविया गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जम्मू-कश्मीर में व्यापार के मौके विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा 'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने से वहां व्यापार के अवसर पैदा हुए हैं. वहां कोई गुजराती सबसे पहले दवाइयों का उद्योग लगाएगा.
पढ़ेंः समुद्री क्षेत्रों में आने वाले वर्षों में होंगे पांच लाख रोजगारः मनसुख मंडाविया
मंडाविया ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में मौके दिए गए थे तो बड्डी में सबसे पहले उद्योग शुरू करने वाले हम थे और अब वहां आधे उद्योग गुजरातियों द्वारा चलाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है. मंत्री ने दावा किया कि केंद्र की ओर से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से वहां एक भी गोली नहीं चली है.