जयपुर : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंबाला में पृथ्वी राज चौहान चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र शेखावत ने कहा आज हमारा देश सुखद बदलाव की और आगे बढ़ रहा है. ऐसे समय में ऐसी मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों तक प्रेरणा देने का काम करेंगी.
कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा पंजाब के किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम बातचीत के लिए कल भी तैयार थे आज भी तैयार हैं आगे भी तैयार रहेंगे.
लव जिहाद मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री से विवाद हुआ था. जिस पर जवाब देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से पूछा था कि लड़की से गलत नाम से मित्रता करना और उसके बाद सही पहचान सामने आने पर लड़की को ब्लैकमेल करते हुए उसको नाम और धर्म बदलने पर मजबूर करना क्या व्यक्तिगत स्वतंत्रता है.
ये भी पढ़ें: करनाल हरियाणा का पहला जिला जहां सरकारी स्कूल हो रहे हैं डिजिटल, अब ऐसे होगी पढ़ाई
उन्होंने कहा कि लड़की का शादी के बाद सरनेम बदलता है, मेडेन नेम नहीं बदलता है. लड़की को मेडेन नेम क्यों बदलना पड़ता है. उसके लिए उसे क्यों मजबूर किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब पहले देना चाहिए. इस तरह के विषय पर समाज और सरकार को सोचने की आवश्यकता है.