ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केरल की वाम सरकार की प्रशंसा की - केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केरल की वाम सरकार की प्रशंसा की. यह बात उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलने के बाद पत्रकारों से कही.

केरल के मुख्यमंत्री (दाएं) के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केरल की वाम सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह केन्द्र की परियोजनाओं को लागू करने के मामले में भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिये एक मिसाल है.

प्रधान ने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही.

प्रधान ने कहा, 'केन्द्र की परियोजनाएं लागू करने के मामले में भाजपा या अन्य पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिये केरल एक मिसाल है. हम गेल की पाइपलाइन परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं. '

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 'सिटी गैस प्रोजेक्ट' को गति देने का आश्वासन दिया है जो आवासीय भवनों को प्राकृतिक गैस प्रदान करती है.

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परियोजना को पथनमथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों तक विस्तार दिया जाएगा.

पढ़ें-राफेल पर फैसले से JPC जांच का रास्ता खुला : राहुल गांधी

विज्ञप्ति के अनुसार, 'राज्य में और अधिक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. केंद्र सरकार बसों में सीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी. '

मंत्री ने इस्पात मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की.

तिरुवनंतपुरम : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केरल की वाम सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह केन्द्र की परियोजनाओं को लागू करने के मामले में भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिये एक मिसाल है.

प्रधान ने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही.

प्रधान ने कहा, 'केन्द्र की परियोजनाएं लागू करने के मामले में भाजपा या अन्य पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिये केरल एक मिसाल है. हम गेल की पाइपलाइन परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं. '

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 'सिटी गैस प्रोजेक्ट' को गति देने का आश्वासन दिया है जो आवासीय भवनों को प्राकृतिक गैस प्रदान करती है.

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परियोजना को पथनमथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों तक विस्तार दिया जाएगा.

पढ़ें-राफेल पर फैसले से JPC जांच का रास्ता खुला : राहुल गांधी

विज्ञप्ति के अनुसार, 'राज्य में और अधिक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. केंद्र सरकार बसों में सीएनजी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी. '

मंत्री ने इस्पात मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.THIRUVAI MES14
KL-PRADHAN PRAISES KER GOVT
Union Minister praises Left government in Kerala
Thiruvananthapuram, Nov 14 (PTI) Union Minister
Dharmendra Pradhan on Thursday heaped praise on the LDF
government in Kerala and said it is a model for other BJP,
non-BJP-ruled states on implementation of Central projects.
He thanked the state government for the successful
implementation of the Gas Authority of India Ltd
(GAIL) pipeline project.
         The Union minister of petroleum, natural gas and steel
was speaking to the media after he met chief minister Pinarayi
Vijayan at his office here.
         "Kerala is a model to other states, be it ruled by BJP
or others, in the country with respect to the implementation
of Central government's projects.
         We thank the state government for the the effective
implementation of the GAIL pipeline project," Pradhan said.
         The chief minister's office, in a release, said the
Union Minister has assured to speed up the "city gas project"
which provides natural gas to residential buildings.
         The release also said that the project will be
extended to Pathanamthitta, Idukki and Kottayam districts.
         "More CNG stations will be opened in the state.         The
Centre will encourage buses using CNG," the release said,
adding that the minister also discussed matters related to the
Steel Ministry. PTI RRT
BN
BN
11142043
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.